ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM Modi ने बाली G20 शिखर सम्मेलन में विश्व नेताओं से की बातचीत, शेयर की तस्वीरें

प्रधानमंत्री कार्यालय ने विश्व नेताओं के साथ उनकी बैठकों की कई तस्वीरें साझा कीं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को बाली में चल रहे 17वें जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान दुनिया के कई नेताओं के साथ बातचीत की, जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ-साथ उनके ब्रिटिश समकक्ष ऋषि सुनक भी शामिल थे।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने विश्व नेताओं के साथ उनकी बैठकों की कई तस्वीरें साझा कीं।

पीएमओ ने एक ट्वीट में कहा, पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने बाली में जी20 समिट के दौरान बातचीत की।

पीएमओ ने एक अन्य ट्वीट में दोनों नेताओं की तस्वीर साझा करते हुए कहा, बाली में जी20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऋषि सुनक बातचीत करते हुए।

मैक्रों के साथ मोदी की एक तस्वीर ट्वीट करते हुए पीएमओ ने कहा, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ जी20 शिखर सम्मेलन की शुरूआत में संक्षिप्त चर्चा।

पीएमओ ने डच प्रधानमंत्री मार्क रूट के साथ मोदी की एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मार्क रुटे ने बाली में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान बातचीत की।

पीएमओ ने विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मालपास के साथ मोदी की एक तस्वीर साझा करते हुए एक अन्य ट्वीट में कहा, बाली जी20 शिखर सम्मेलन में विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मालपास डब्ल्यूबीजी के साथ एक महत्वपूर्ण चर्चा।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×