ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी दो- दिवसीय श्रीलंका दौरे पर बुधवार को होंगे रवाना

पीएम मोदी दो दिन के लिए श्रीलंका जा रहे हैं

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को श्रीलंका की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे जहां वे सबसे बडे बौद्ध महोत्सव में शामिल ‘वैसाख दिवस' पर मुख्य अतिथि हैं. अंतरराष्ट्रीय वैसाख दिवस महोत्सव कोलंबो में 12 से 14 मई के बीच आयोजित किया जा रहा है जिसमें 100 से अधिक देशों के 400 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे.

औपचारिक बैठक का कार्यक्रम नहीं

विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि इस यात्रा की प्रकृति को देखते हुए कोई औपचारिक बैठक का कार्यक्रम नहीं रखा गया है. हालांकि पीएम मोदी श्रीलंकाई नेताओं के साथ चर्चा करेंगे.

किसी औपचारिक वार्ता का कार्यक्रम नहीं है लेकिन प्रधानमंत्री नेताओं के साथ चर्चा करेंगे और संबंधों के समग्र स्वरुप में समीक्षा करेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोलंबो के अलावा कैंडी जायेंगे जहां वे दलारा मलिदा पवित्र स्थान जायेंगे. यह क्षेत्र चाय के लिए प्रसिद्ध है. प्रधानमंत्री दिकोया में एक सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल का उद्घाटन भी करेंगे जिसका निर्माण भारत के सहयोग से और 50 करोड रुपये की लागत से किया गया है. इस क्षेत्र में काफी संख्या में भारतीय मूल के तमिल रहते हैं.
संजय पांडा, संयुक्त सचिव, विदेश मंत्रालय

पांडा ने कहा कि भारत और श्रीलंका के संबंधों में पिछले कुछ वर्षों में गुणात्मक बदलाव आया है और दोनों देश अपने संबंधों को मजबूत और व्यापक बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×