ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना वॉरियर्स से दुर्व्यवहार के मामलों को सख्ती से निपटेगी पुलिस

कोरोना योद्धाओं से दुर्व्यवहार के मामलों को सख्ती से निपटेगी पुलिस

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जयपुर, 30 अप्रैल (भाषा) राजस्थान पुलिस राज्य में लॉकडाउन व कर्फ्यू के प्रावधानों को सख्ती से लागू कराने के साथ-साथ कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ अभियान में लगे कर्मचारियों (कोरोना योद्धाओं) की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दे रही है। पुलिस ने ऐसे कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार के मामले में अब तक 300 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) बी एल सोनी ने बताया कि चिकित्सा व स्वास्थ्य, पुलिस व सफाई आदि विभागों से जुड़े कर्मचारी आमजन को महामारी से बचाने के लिए तत्परता से कार्य कर रहे हैं और इनके साथ मारपीट की घटनाओं को सख्ती से निपटा गया है।

उन्होंने बताया कि इन मामलों में अब तक 300 से ज्यादा व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इन मामलों में प्रत्येक मुकदमे पर पुलिस अधीक्षक व रेंज आईजी स्तर पर निगरानी रखी जा रही है।

सोनी ने कहा कि राज्य में लॉकडाउन का उल्लंघन करने व सीआरपीसी के प्रावधानों के तहत 15 हजार से अधिक लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया या गया है।

अतिरिक्त महानिदेशक ने बताया कि इस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन के करीब 1810 मुकदमे दर्ज कर 4096 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग के मामले में भी प्रभावी कार्रवाई करते हुए अब तक 182 मुकदमे दर्ज कर 255 लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया है।

उन्होंने बताया कि इस दौरान अकारण घूमते पाये गये 2 लाख 24 हजार से अधिक वाहनों का संबंधित कानून के तहत चालान कर 1 लाख 14 हजार वाहनों को जब्त किया गया और 03 करोड़ 63 लाख रुपये से अधिक जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होंने बताया कि काला बाजारी करने वाले लोगों पर भी पुलिस की पैनी नजर है। लॉकडाउन के दौरान काला बाजारी करते पाये गये दुकानदारों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 113 मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×