ADVERTISEMENTREMOVE AD

हेट स्पीच में BJP नेता आगे, देश के 58 MLA-MP के खिलाफ केस दर्ज

कई नेताओं ने अपने खिलाफ हेट स्पीच के मामले दर्ज होने की बातों का किया जिक्र

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देशभर के 58 सांसदों और विधायकों पर भड़काऊ भाषण देने के मामले दर्ज हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और नेशनल इलेक्शन वॉच की तरफ से जारी रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई है. हेट स्पीच के सबसे अधिक मामले बीजेपी के सांसदों और विधायकों के खिलाफ दर्ज है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एडीआर की एक रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘लोकसभा के 15 मौजूदा सदस्यों ने अपने खिलाफ नफरत फैलाने वाले भाषण को लेकर मामला दर्ज होने की बात की है. राज्यसभा के किसी भी सदस्य ने अपनी घोषणा में इसका जिक्र नहीं किया है.''

रिपोर्ट के मुताबिक, इन लोकसभा सदस्यों में 10 का संबंध बीजेपी से और एक-एक का संबंध ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ), तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस), पीएमके, एआईएमआईएम और शिवसेना से है. 
कई नेताओं ने अपने खिलाफ हेट स्पीच के मामले दर्ज होने की बातों का किया जिक्र
0

सबसे अधिक बीजेपी MLA-MP के खिलाफ मामले

एडीआर की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि बीजेपी के 27, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन और टीआरएस के 6-6, टीडीपी और शिवसेना के तीन-तीन, एआईटीसी, आईएनसी, जेडीयू के दो -दो, एआईयूडीएफ, बीएसपी, डीएमके, पीएमके और एसपी के एक-एक सांसदों और विधायकों पर इससे जुड़े मामले दर्ज हैं. इस सूची में दो निर्दलीय सांसद और विधायक भी शामिल हैं.

कई नेताओं ने अपने खिलाफ हेट स्पीच के मामले दर्ज होने की बातों का किया जिक्र
बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपनी गलतियों को सुधारने में लगी हुई है. 
(फोटोः PTI)
एडीआर ने कहा है कि असदुद्दीन ओवैसी (एआईएमआईएम) और बदरुद्दीन अजमल (एआईयूडीएफ) जैसे नेताओं ने अपनी घोषणा में इससे संबंधित मामला दर्ज होने की बात कही है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती ने भी अपने खिलाफ इससे जुड़ा मामला दर्ज होने का जिक्र किया है. इसके अलावा 8 राज्य मंत्रियों के खिलाफ भी नफरत फैलाने वाले भाषण देने का मामला दर्ज है.

कई नेताओं ने अपने खिलाफ हेट स्पीच के मामले दर्ज होने की बातों का किया जिक्र
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सबसे ज्यादा यूपी के नेता

जिन सांसदों और विधायकों के खिलाफ हेट स्पीच के मामले दर्ज हैं. उनमें सबसे अधिक उत्तर प्रदेश के नेता हैं.

यूपी के 15 नेताओं के खिलाफ मामले हैं, वहीं तेलंगाना के 13 और कर्नाटक-महाराष्ट्र के पांच-पांच सांसद-विधायकों के खिलाफ मामले दर्ज हैं.

बिहार के 4 नेता और आध्र प्रदेश के तीन नेता इस सूची में हैं. जबकि, गुजरात, तमिलनाडु, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल के दो-दो नेता हैं. झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, असम और दिल्ली के एक-एक नेताओं के खिलाफ हेट स्पीच के मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें-

प्रिय PM, बीजेपी आपको अनसुना कर रेप पर राजनीति क्यों कर रही है?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×