ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी लहर के बावजूद लोकसभा चुनाव हार गए मोदी सरकार के ये 6 मंत्री

मोदी लहर के बावजूद बीजेपी के कुछ दिग्गज नेता और मंत्री अपनी सीट नहीं बचा पाए

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

2019 लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की अगुआई में बीजेपी ने 2014 से भी बड़ी जीत हासिल करके सत्ता में वापसी की है. इस बार ऐसी मोदी लहर चली कि बीजेपी के टिकट पर पहली बार चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार भी अपनी सीट पर जीत गए. लेकिन खास बात ये है कि इस प्रचंड मोदी लहर के बावजूद बीजेपी के कुछ दिग्गज नेता अपनी सीट नहीं बचा पाए. चुनाव हारने वालों में 6 तो केंद्र में मंत्री हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मनोज सिन्हा

मोदी लहर के बावजूद बीजेपी के कुछ दिग्गज नेता और मंत्री अपनी सीट नहीं बचा पाए
गाजीपुर से हारे रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा
(फोटो: PTI)

उत्तर प्रदेश से बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा गाजीपुर सीट पर बड़े अंतर से हार गए. बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार अफजल अंसारी ने उन्हें 119,392 वोटों से हरा दिया. मनोज सिन्हा का इस सीट से हारना बीजेपी के लिए बड़ा झटका है.

अनंत गीते

महाराष्ट्र में शिवसेना के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री अनंत गीते को नेशनल कांग्रेस पार्टी (NCP) के सुनील तटकरे ने 31,438 वोटों से हरा दिया. महाराष्ट्र की रायगढ़ सीट पर गीते ने 455,530 वोट हासिल किए, जबकि तटकरे को 486,968 वोट मिले. बता दें, महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना मिलकर चुनाव लड़ीं.

हरदीप सिंह पुरी

मोदी लहर के बावजूद बीजेपी के कुछ दिग्गज नेता और मंत्री अपनी सीट नहीं बचा पाए
अमृतसर सीट से हारे हरदीप सिंह पुरी
(फोटो: PTI)

केंद्र सरकार में मंत्री रहे हरदीप सिंह पुरी मोदी लहर के बावजूद पंजाब की अमृतसर सीट से चुनाव हार गए. यहां कांग्रेस के गुरजीत सिंह औजला ने 99,626 वोटों से मात दी है. अमृतसर से पुरी को 345,406 वोट मिले.

हंसराज अहीर

मोदी सरकार में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर कांग्रेस के उम्मीदवार के सामने हार गए. महाराष्ट्र की चंद्रपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के बालूभाऊ उर्फ सुरेश नारायण धानोरकर ने 44,763 वोटों से जीत का परचम लहराया.

केजे अल्फोंस

मोदी सरकार में मंत्री रहे केजे अल्फोंस ने भी बड़े वोटों के अंतर से हार खाई है. केरल की एर्नाकुलम सीट पर अल्फोंस तीसरे नंबर पर आए. कांग्रेस नेता हिबी हिडेन ने सबसे ज्यादा 491,263 वोट हासिल किए. इसके बाद सीपीआई नेता पी राजीव को 322,110 वोट मिले. जबकि केंद्र में मंत्री रहे केजे अल्फोंस को सिर्फ 137,749 वोट मिले.

पी. राधाकृष्णन

मोदी लहर के बावजूद बीजेपी के कुछ दिग्गज नेता और मंत्री अपनी सीट नहीं बचा पाए
कन्याकुमारी सीट से हारे पॉन राधाकृष्ण
(फोटो: PTI)

मोदी सरकार में वित्त राज्य मंत्री पॉन राधाकृष्ण भी अपनी सीट नहीं बचा पाए. तमिलनाडु की कन्याकुमारी सीट पर राधाकृष्णन ने सिर्फ 35 फीसदी वोट हासिल किए. जबकि कांग्रेस नेता एच वसंत कुमार को 60 फीसदी वोट मिले. इस तरह राधाकृष्णन को करीब 259,933 वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP से इनकी हार ने भी चौंकाया

  • जया प्रदा

एक्ट्रेस से नेता बनीं जया प्रदा इस बार उत्तर प्रदेश की हाईप्रोफाइल रामपुर सीट पर बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ी थीं, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. उनके सामने एसपी-बीएसपी गठबंधन के नेता आजम खान बड़े अंतर से जीत गए. खान 109,997 ज्यादा वोटों से जीतें.

  • निरहुआ

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ पहली बार बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव में उतरे. इस सीट से उनके जीतने की पूरी संभावना जताई जा रही थी. लेकिन वे यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सामने नहीं टिक सके. यादव ने निरहुआ को 259,874 ज्यादा वोटों से हराया.

  • मनोहर पर्रिकर की सीट पर हार

गोवा की पणजी विधानसभा सीट पर बीजेपी को 25 साल बाद हार मिली. मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद इस सीट पर उपुनाव हुए और बीजेपी के उम्मीदवार सिद्धार्थ कुंकलियंकर हार गए. कांग्रेस के प्रत्याशी अतनासिओ मोनसेरात ने 1758 ज्यादा वोट हासिल करके बीजेपी से ये सीट छीन ली.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×