ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन है शशिकला? अम्मा की उत्तराधिकारी के बारे में 9 जरूरी बातें

AIADMK की कमान संभाल चुकी शशिकला के बारे में 9 जरूरी बातें 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शशिकला नटराजन अब जयललिता की आधिकारिक उत्तराधिकारी हैं. गुरुवार को उन्हें AIADMK का जनरल सेक्रेटरी सर्वसम्मति से चुन लिया गया है.

लोकसभा में AIADMK के 37 सासंद हैं और कांग्रेस और बीजेपी के बाद ये तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है. इसलिए शशिकला का पार्टी प्रमुख बनना राष्ट्रीय स्तर पर काफी अहम है. सोनिया गांधी और ममता बनर्जी के बाद शशिकला अब देश की तीसरे सबसे ताकतवर महिला राजनीतिज्ञ होंगी,.

ये रही 9 बातों जो आपको शशिकला के बारे में जान लेनी चाहिए.

1. 80 के दशक में शशिकला एक वीडियो रेंट और रिकॉर्डिंग दुकान चलाती थीं. उस वक्त जयललिता AIADMK की प्रोपोगैंडा सेक्रेटरी थीं. दोनों की मुलाकात जयललिता के पार्टी फंक्शन की रिकॉर्डिंग के दौरान हुआ था.

AIADMK की कमान संभाल चुकी शशिकला के बारे में 9 जरूरी बातें 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

2. शशिकला और जयललिता वक्त के साथ एक दूसरे के काफी करीबी कहलाने लगे. एक इंटरव्यू में जयललिता ने कहा- शशिकला मेरी बहन की तरह है, मेरी कोई अपनी बहन नहीं, और उन्होंने मेरी मां की जगह भी ले ली है, वो मेरा ख्याल रखती हैं.

AIADMK की कमान संभाल चुकी शशिकला के बारे में 9 जरूरी बातें 

3. शशिकला का परिवार काफी बड़ा है और उनके परिवार के ज्यादातर लोगों को बिजनेस के साथ-साथ राजनीति में भी अच्छी खासी दिलचस्पी है. कहा तो ये भी जाता है कि शशिकला के परिवार के कुछ लोग तमिल नाडु में समानांतर सरकार चला रहे थे, जयललिता से शशिकला की करीबी का पूरा फायदा उठाया जाता था.

AIADMK की कमान संभाल चुकी शशिकला के बारे में 9 जरूरी बातें 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. शशिकला के परिवार की वजह से जयललिता को काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी. 2011 में जयललिता ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया, शशिकला के साथ उनके 13 रिश्तेदारों को भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. लेकिन एक साल के अंदर जयललिता ने शशिकला को पार्टी में वापस ले लिया. शशिकला ने कसम खाई थी कि वो अपने रिश्तेदारों से नाता तोड़ देंगी.

AIADMK की कमान संभाल चुकी शशिकला के बारे में 9 जरूरी बातें 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

5.शशिकला पार्टी में पिछले 10 साल से पूरी तरह से सक्रिय हुई हैं, खासकर जयललिता की तबीयत बिगड़ने और उनके जेल जाने के बाद. लेकिन शशिकला ने कभी भी पार्टी और सरकार में कोई पद नहीं लिया.

AIADMK की कमान संभाल चुकी शशिकला के बारे में 9 जरूरी बातें 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

6. जयललिता के साथ शशिकला को 4 साल की जेल हुई थी. ये फैसला बेंगलुरू की स्पेशल कोर्ट ने 27 सितंबर 2014 को सुनाया था. शशिकला से कोर्ट ने 10 करोड़ का जुर्माना देने को कहा था. उन्होंने तांसी जमीन घोटाले में एक साल की जेल काटी थी.

AIADMK की कमान संभाल चुकी शशिकला के बारे में 9 जरूरी बातें 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. तमिल नाडु के लोगों ने कभी शशिकला की आवाज तक नहीं सुनी है, क्योंकि वो कभी किसी पब्लिक फंक्शन में बोली ही नहीं. शशिकला की पब्लिक छवि अच्छी नहीं है, क्योंकि उनकर भ्रष्टाचार, परिवारवाद जैसे आरोप हैं. उन्हें पार्टी से भी निकाला जा चुकी हैं. ऐसे में राज्य की जनता उन्हें कैसे स्वीकारेगी कहना मुश्किल है.

AIADMK की कमान संभाल चुकी शशिकला के बारे में 9 जरूरी बातें 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

8. शशिकला तमिल नाडु की राजनीति में अहम थेवर कम्युनिटी से आती है. उन्होंने थेवर कम्युनिटी के लोगों की काफी मदद भी की है. लेकिन चूंकि शशिकला और सीएम पेन्नीरसेलवम एक ही कास्ट से हैं, हो सकता है दूसरी जाति के लोग खुद को अलग-थलग महसूस करें.

AIADMK की कमान संभाल चुकी शशिकला के बारे में 9 जरूरी बातें 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

9. तकरीबन 130 से ज्यादा विधायक और 49 सांसद पोइस गार्डन का दौरा कर चुके हैं. यहीं जयललिता का बंगला है जिसमें अब शशिकला रहती हैं. जयललिता के जाने के बाद शशिकला ने पार्टी को संभाला. फिलहाल के लिए ही सही लेकिन उन्होंने पार्टी को टूटने नहीं दिया है.

AIADMK की कमान संभाल चुकी शशिकला के बारे में 9 जरूरी बातें 

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×