ADVERTISEMENTREMOVE AD

AAP का आरोप,BJP नेताओं ने केजरीवाल के घर के बाहर की तोड़फोड़ 

बीजेपी कार्यकर्ता सोमवार से मंत्रियों के घरों के बाहर शहर के नगर निकाय के लिए फंड की डिमांड कर रहे हैं.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आम आदमी पार्टी ने रविवार को आरोप लगाया कि कुछ बीजेपी नेताओं ने भीड़ के साथ मिलकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के पर हमला किया है. उनका आरोप है कि इन लोगों ने सीएम हाउस के बाहर की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाया और सीसीटीटी कैमरा भी तोड़ दिया. AAP के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से से वीडियो शेयर किया गया है उसके में एक महिला सीसीटीवी कैमरा तोड़ती हुई नजर आ रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

AAP के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है.-

मुख्यमंत्री के घर के बाहर भाजपा नेताओं की तोड़फोड़. धरने पर बैठे बीजेपी नेताओं ने मुख्यमंत्री के घर पे लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़े.

बीजेपी कार्यकर्ता सोमवार से मंत्रियों के घरों के बाहर शहर के नगर निकाय के लिए फंड की डिमांड कर रहे हैं. इससे पहले गुरुवार को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर भी पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में हमला हुआ था.

मेयर जय प्रकाश ने कहा कि वो लोग 7 दिनों से मुख्यमंत्री के घर के बाहर हैं, लेकिन मुख्यमंत्री मिलना तो दूर, बात भी नहीं करना चाहते हैं. रविवार को जब महिला पार्षद सो रही हुई थीं, वहां CM दफ्तर के लोगों ने महिला प्राइवेसी का ध्यान रखे बिना सीसीटीवी कैमरे लगाने लगे, जिसका महिला पार्षदों ने विरोध किया.

बीजेपी का दावा है कि दिल्ली सरकार उत्तर, दक्षिण और पूर्व नगर निगमों के लिए लगभग 13,000 करोड़ का बकाया ह, वहीं, AAP आरोप लगा रही है कि नागरिक निकायों में विपक्षी पार्टी द्वाe 2,500 करोड़ की धोखाधड़ी की गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×