ADVERTISEMENTREMOVE AD

AAP के 12वें स्थापना दिवस पर CM केजरीवाल ने दी बधाई, मनीष सिसोदिया-संजय सिंह को किया याद

AAP foundation day: "भारत के इतिहास में किसी पार्टी को इतना निशाना नहीं बनाया गया, जितना पिछले 11 वर्षों में AAP को बनाया गया"- CM केजरीवाल

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के 12वें स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि 'सरकार द्वारा न‍िशाना' बनाने के बावजूद 'आप' एक राष्ट्रीय पार्टी बन गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, आज ही के दिन 26 नवंबर 2012 में आम आदमी पार्टी का गठन हुआ था और यह 11 वर्षों में एक राष्ट्रीय पार्टी बन गई. पार्टी की कड़ी मेहनत के कारण दो राज्यों में सरकार और दो राज्यों में पार्टी के विधायक चुने गए. देश भर में लोग आम आदमी पार्टी के बारे में बात कर रहे हैं.

मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और सत्येंद्र जैन पर भी बोले केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि उन्हें पार्टी नेताओं मनीष सिसौदिया, सत्येन्द्र जैन, संजय सिंह और विजय नायर की याद आती है, उन्हें झूठे मामलों में फंसाकर जेल में डाला गया है. उन्होंने कहा कि उनका दिल भारी है. ये पहला स्थापना दिवस है जब पार्टी नेता सिसौदिया, जैन, सिंह और नायर हमारे साथ नहीं हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा, "भारत के इतिहास में किसी अन्य राजनीतिक दल को इतना निशाना नहीं बनाया गया, जितना पिछले 11 वर्षों में आप को बनाया गया है. उन्होंने 11 वर्षों में हमारे खिलाफ 250 से अधिक झूठे मामले दर्ज किए. देश की सभी एजेंसियों को आम आदमी पार्टी के पीछे लगाया. उन्हें कभी कोई भ्रष्टाचार का सबूत नहीं मिला.

"ईडी, सीबीआई, आईटी जैसी सभी एजेंसियों को हमारे पीछे लगा दिया गया, लेकिन आज तक एक भी सबूत नहीं मिला. एक पैसे तक की हेरा-फेरी नहीं हुई, एक भी पैसे की गड़बड़ी नहीं हुई. ये हमारी ईमानदारी का सबसे बड़ा प्रमाणपत्र है.''
सीएम केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा, "उन्हें झूठे मामलों के तहत जेल में डाल दिया गया है. बीजेपी अन्य दलों के नेताओं को झूठे मामलों के माध्यम से झुकाना जानती है, लेकिन वे नहीं जानते कि आम आदमी पार्टी के नेता के साथ ऐसा कैसे किया जाए. यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे किसी भी विधायक ने खुद को नहीं बेचा या नहीं झुके."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×