ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी में AAP का चुनावी अभियान, रामलला के दर्शन के बाद निकाली गई तिरंगा यात्रा

मनीष सिसोदिया और संजय सिंह ने अयोध्या में तिरंगा संकल्प यात्रा से पहले पहुंचे राम लला के दर्शन करने

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यह भारतीय राजनीति में नया नहीं है कि राजनीतिक पार्टियां चुनावों से पहले मंदिरों में मत्था टेकती नजर आएं, लेकिन अब शिक्षा और स्वास्थ्य के दम पर राजनीति करने वाली पार्टी AAP ने भी हिंदुत्व और राष्ट्रवाद का सहारा लिया है.

AAP के नेता आगामी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा चुनावों से पहले मंदिरों के रास्तों पर निकल चुके हैं.

आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ( Manish Sisodia) और संजय सिंह (Sanjay Singh) ने अयोध्या ( Ayodhya) में तिरंगा संकल्प यात्रा निकली लेकिन यात्रा से पहले पहुंचे राम लला के दर्शन करने. दर्शन करने गए तो रामलला के सामने आम आदमी पार्टी की सरकार बनवाने की अर्जी लगा दी. लगे हाथ ये भी कह दिया कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार रामलला के आदर्शों पर चल रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमारे दिल में प्रभु श्री राम और बगल में संविधान - सिसोदिया

मनीष सिसोदिया ने राम लला के दर्शन के बाद कहा कि,

अयोध्या में राम लला के दर्शन कर हमने अर्जी लगाई है कि आम आदमी पार्टी को उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने का अवसर मिले. ‘आप’ प्रदेश में ऐसी सरकार बनाएगी जो भगवन राम के आदर्शों से प्रेरणा लेकर काम करेगी. उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम की कृपा से दिल्ली में उनके आदर्शों के अनुरूप सरकार चल रही है और अरविंद केजरीवाल जी पूरे देश में एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री है जो प्रभु श्रीराम के आदर्शों का पालन कर सरकार चला रहे है. उन्होंने कहा कि हमारे दिल में प्रभु श्री राम हैं और बगल में संविधान है

योगी सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

मनीष सिसोदिया ने यूपी की योगी सरकार को भी जमकर लताड़ा और भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि,

"योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त करने का वादा किया लेकिन कोरोना के दौरान जब पूरे देश में स्कूल बंद रहे उस दौरान बस्ता और स्टेशनरी बांटने के नाम पर योगी सरकार ने 9 करोड़ रुपयों का घोटाला किया. कोरोना के दौरान 8 लाख का वेंटीलेटर खरीद उसे 22 लाख का दिखाया और योगी सरकार ने भ्रष्टाचार की सारी हदे पार करते हुए श्री राम के नाम पर घोटाला किया. राम मंदिर बनाने के नाम पर माताओं-बहनों ने अपने जेवर बेच कर, किसानों व आम आदमी ने अपनी बचत के पैसों से चंदा दिया लेकिन बीजेपी और योगी सरकार ने उस चंदे के पैसों में भी बेईमानी कर गई."

आरोप लगाते हुए सिसोदिया आगे बोले कि, "ये सरकार न आम लोगों की है और न ही प्रभु श्री राम की है. ना ये आम के हुए ना राम के. अन्नदाताओं को उनका हक देने के बजाय उन्हें गुंडा, मवाली और आतंकवादी बोला जा रहा है. ये बेहद शर्मनाक है."
ADVERTISEMENTREMOVE AD

तिरंगे के नीचे हर व्यक्ति को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य देने का संकल्प

अयोध्या में तिरंगा यात्रा निकालकर मनीष सिसोदिया ने कहा कि आजादी के 75वें साल में श्री राम की नगरी अयोध्या में हम तिरंगे की ओर देख कर ऐसी सरकार बनाने का संकल्प ले रहे हैं जो इस तिरंगे के नीचे खड़े हर व्यक्ति को अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महिलाओं को सुरक्षा मुहैया करवाएं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×