ADVERTISEMENTREMOVE AD

AAP विधायक 14 दिन के लिए जेल भेजे गए,मुख्य सचिव से मारपीट का मामला

अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जारवाल को दिल्ली की तीसहजारी कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जारवाल को दिल्ली की तीसहजारी कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दोनों विधायकों को तिहाड़ जेल में रखा जाएगा. विधायकों की जमानत अर्जी पर शुक्रवार को सुनवाई होगी. बता दें कि अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जारवाल पर दिल्ली के मुख्य सचिव के साथ मारपीट करने का आरोप है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला ?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके कुछ साथियों ने सोमवार रात अरविंद केजरीवाल के घर पर आईएएस अंशु प्रकाश से बदसलूकी की. आईएएस अंशु प्रकाश का आरोप है कि यह सब सीएम केजरीवाल के सामने ही हुआ. पूरे मामले को लेकर बीजेपी लगातार AAP के सर्वेसर्वा अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की है और कांग्रेस कहा कहना है कि केजरीवाल को माफी मांगनी चाहिए.

वहीं, आप ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि मुख्य सचिव झूठा आरोप लगा रहे हैं और वह बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×