ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में AAP-BJP की अब स्कूल पर लड़ाई, आपस में भिड़े गौरव भाटिया-सौरभ भारद्वाज

गौरव भाटिया ने आप को चुनौती थी कि वो मंगलवार को 500 स्कूलों का निरीक्षण करेंगे.

छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी (BJP) के बीच अब स्कूल को लेकर जंग चल रही है. मंगलवार को आप नेता सौरभ भारद्वाज और बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया आपस में सड़क पर भिड़ गए सौरभ भारद्वाज ने ट्विटर पर गौरव भाटिया का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दोनों नेता आपस में बहस करते नजर आ रहे हैं. BJP का आरोप है कि AAP ने वादा किया था कि दिल्ली में 500 स्कूल बनवाए जाएंगे, लेकिन एक भी स्कूल नहीं बना.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं गौरव भाटिया ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है-

3 कबूलनामा AAP सवाल का जवाब दे 1- 500 नये स्कूल का लिस्ट क्यों नहीं देते? 2- पहला स्कूल पुराना है 1970 का बना हुआ है. प्रवक्ता महोदय ने कहा कि नए कमरे लेकिन वादा और दावा 500 नए स्कूल का कहां है 3- दूसरा स्कूल खुद मान रहे हैं अभी बन ही रहा है फिर नया स्कूल कहां है?

बता दें कि एक टीवी चैनल पर गौरव भाटिया ने आप को चुनौती थी कि वो मंगलवार को 500 स्कूलों निरीक्षण करेंगे. सौरभ ने ट्वीट कर दावा किया कि गौरव बिना स्कूल देखे वापस भाग गए. बीजेपी दावा कर रही है कि हम शराब नीति में घोटाले का पर्दाफाश कर चुके हैं. और दिल्ली सरकार की शिक्षा नीति में घोटाले का सच भी दिल्ली के लोगों के सामने लाएंगे.

गौरव भाटिया ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा-

अरविंद केजरीवाल जी 500 नए स्कूल की लिस्ट सार्वजनिक कर दीजिए दुनिया देख लेगी की किस हालत में हैं. आप भाग क्यों रहे हैं सूची देने से. मैनिफेस्टो में वादा किया था आप ने।
ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×