ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेठी: AAP विधायक सोमनाथ भारती गिरफ्तार, हॉस्पिटल पर दिया था बयान

सोमनाथ भारती पर पुलिस की मौजूदगी में स्याही भी फेंकी गई

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक सोमनाथ भारती को अमेठी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता भारती की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के अस्पतालों पर दिए गए उनके बयान को लेकर हुई है. उन्हें रायबरेली में गिरफ्तार किया गया और अब अमेठी लाया गया है. इससे पहले भारती ने यूपी के स्कूल देखने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया. भारती पर पुलिस से बातचीत के दौरान एक शख्स ने स्याही भी फेंक दी, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बयान को लेकर हुई थी शिकायत दर्ज

आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले को लेकर अमेठी के जगदीशपुर थाना इंचार्ज राजेश सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को उनके यूपी के अस्पतालों पर दिए गए विवादित बयान को लेकर गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ जगदीशपुर कोतवाली में धारा 505 और 153 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें कहा गया कि भारती ने विवादित और भड़काऊ भाषण दिया था. समाजिक कार्यकर्ता सोमनाथ साहू ने ये मामला दर्ज कराया था.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव में खुद को स्थापित करने की कवायद में जुटी है. इसके लिए सोमनाथ भारती को प्रयागराज और रायबरेली के अलावा अमेठी का प्रभार दिया गया है. प्रभार मिलने के बाद शनिवार को पहली बार अमेठी आए सोमनाथ ने देर शाम दिए गए एक बयान में कहा था कि, प्रदेश के अस्पतालों में बच्चे तो पैदा हो रहे हैं लेकिन कुत्ते के बच्चे भी पैदा हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब मैं प्रयागराज के अस्पताल में गया तो वहां मुझे सिर्फ कुत्ते और उसके बच्चे दिखाई दिए.

लेकिन इसके बाद उन्होंने अपने इस बयान पर सफाई भी दी थी और कहा था कि उनके बयान में छिपे कटाक्ष को समझते हुए प्रदेश सरकार अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाए. इससे जुड़ी एक फोटो भी वायरल हुई थी, जिसमें एक अस्पताल के बेड में कुत्ते सोए हुए नजर आ रहे हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोमनाथ भारती ने बीजेपी पर लगाया आरोप

खुद के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद सोमनाथ भारती ने इसे बीजेपी नेताओं की कारस्तानी बताया और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. आप विधायक सोमनाथ भारती जिला पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के लिए आए थे. उन्हें सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में रोका गया था. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी मैदान में उतारने की घोषणा के बाद से पार्टी उत्तर प्रदेश में बेहद सक्रिय है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल बोले- स्कूल ठीक करने नहीं आते तो सिसोदिया जी से पूछिए

पार्टी के विधायक की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा,

“योगी जी, हमारे MLA सोमनाथ भारती जी आपका सरकारी स्कूल देखने जा रहे थे. उन पर स्याही फिंकवा दी? और फिर उन्हें ही गिरफ्तार कर लिया? आपके स्कूल इतने ज्यादा खराब हैं क्या? कोई आपका स्कूल देखने जाए तो आप इतना डर क्यों जाते हो? स्कूल ठीक कीजिए. नहीं करना आता तो मनीष सिसोदिया से पूछ लीजिए. योगी जी. जिन स्कूलों को आपको दिखाने में इतनी शर्म आ रही है, उन स्कूलों में UP के हमारे बच्चे पढ़ते हैं, आप UP के करोड़ों बच्चों का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं.”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिलहाल इस पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया है. आम आदमी पार्टी के नेताओं का आरोप है कि यूपी पुलिस सोमनाथ भारती को किसी अज्ञात जगह पर ले गई है. साथ ही पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने योगी सरकार के खिलाफ ट्वीट करने शुरू कर दिए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×