झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर ABP-C वोटर ने अपना ओपिनियन पोल जारी कर दिया है. झारखंड में सत्ताधारी बीजेपी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. हालांकि, बीजेपी इस बार भी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है.
ओपिनियन पोलः किस पार्टी को कितनी सीटें?
- बीजेपी 28 से 38 सीटें हासिल कर सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है.
- जेएमएम दूसरे नंबर पर दिख रही है. जेएमएम को 18 से 28 सीटें तक मिल सकती हैं
- जेएमएम की सहयोगी कांग्रेस को 4 से 10 सीटें मिलती दिख रही हैं.
- इसके अलावा आसजू को 3 से 9 सीटें मिल सकती हैं.
- जेवीएम को 3 से 9 सीटें मिल सकती हैं.
- इसके अलावा 3 से 9 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं
ओपिनियन पोलः किस पार्टी को कितना वोट शेयर?
अगर वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी के हिस्से में 33.3 फीसदी वोट शेयर आ सकता है. वहीं जेएमएम को 18.8 फीसदी, कांग्रेस को 12.4 फीसदी, आजसू को 4.6 फीसदी, जेवीएम को 7.7 फीसदी और अन्य को 23.2 फीसदी वोट मिल सकता है.
क्या है मौजूदा विधानसभा की स्थिति
विधानसभा चुनाव 2014 में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. इसके बाद राज्य में रघुबर दास की अगुवाई में बीजेपी गठबंधन की सरकार बनी. 2014 के चुनाव नतीजों के मुताबिक-
- बीजेपी- 37
- कांग्रेस-6
- आजसू- 5
- जेएमएम-19
- जेवीएम-8
- अन्य- 6
बता दें, झारखंड में पांच चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले चरण की वोटिंग 30 नवंबर को होगी. जबकि 23 दिसंबर को वोटों की गिनती के बाद चुनाव नतीजों का ऐलान कर दिया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)