आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर एबीपी-सी वोटर का सर्वे सामने आया है. इस सर्वे के मुताबिक बीजेपी अन्य पार्टियों को पीछे छोड़ उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में बाजी मार सकती है.
एबीपी-सी वोटर सर्वे के अनुसार, 70 सीटों वाली उत्तराखंड विधानसभा में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को 44 से 48 सीटें मिलने की संभावना है वहीं 40 सीटों वाली गोवा विधानसभा में भी बीजेपी 22-26 सीटों पर जीत की संभावना के साथ ड्राइविंग सीट पर दिख रही है.
इसके अलावा 60 विधानसभा सीटों वाली मणिपुर में भी बीजेपी का 32-36 सीटों पर जीत के साथ बाजी मारने का अनुमान जताया गया है.
उत्तराखंड
एबीपी-सीवोटर सर्वे के मुताबिक, 70 सीटों वाली उत्तराखंड विधानसभा में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को 46 सीटें मिलने की संभावना है. हालांकि मौजूदा संख्याबल से यह 11 सीटों का नुकसान है. कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन के इस बार अच्छे प्रदर्शन की संभावना है क्योंकि सर्वे से पता चलता है कि यह 21 सीटों पर जीत सकती है.
पहली बार उत्तराखंड में अपने आप को आजमा रही आम आदमी पार्टी (आप) को केवल 2 सीटें जीतने की उम्मीद है, जबकि अन्य को सर्वेक्षण के अनुसार सिर्फ 1 सीट मिलेगी .
गोवा
गोवा विधानसभा चुनाव पर एबीपी-सी वोटर सर्वे में कांग्रेस को 15.4%, बीजेपी को 39.4 %, आप को 22.2 % और अन्य को 23 % वोट शेयर मिलने का अनुमान लगाया गया है.
सीटों में बात करें तो 40 सीटों वाली इस विधानसभा में कांग्रेस को 3-7 सीटों, बीजेपी को 22-26 सीटों, आप को 4 से 8 सीटों और अन्य को 3 से 7 सीटों का अनुमान है.
मणिपुर
एबीपी-सीवोटर सर्वे ने अनुमान लगाया है कि मणिपुर के आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को 34.5 प्रतिशत, बीजेपी को 40.5 प्रतिशत, एनपीएफ को 7 प्रतिशत और अन्य को 18 प्रतिशत वोट मिलेंगे .सीटों में बात करें तो 60 सीटों वाली इस विधानसभा में कांग्रेस को 18-22 सीटें, बीजेपी को 32-36 सीटें, एनपीएफ को 2-6 और अन्य को 0-4 सीटों की भविष्यवाणी की गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)