उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों (UP Elections 2022) को लेकर एबीपी-सी वोटर ने एक सर्वे किया है. जिसमें ये बताने की कोशिश की गई है कि कौन सी पार्टी फिलहाल किस हाल में है और चुनाव होने पर नतीजे क्या हो सकते हैं.
नतीजों में बताया गया है कि बीजेपी एक बार फिर राज्य में सरकार बना सकती है. हालांकि पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार सीटें कम हो सकती हैं. सर्वे में बीजेपी+ को कुल 263 सीटें दी गई हैं. वहीं समाजवादी पार्टी+ को 113 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके बाद बीएसपी को 14, कांग्रेस को 5 और अन्य को 8 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.
बता दें कि 2017 विधानसभा चुनावों में बीजेपी+ को 325 सीटों पर बड़ी जीत मिली थी. समाजवादी पार्टी और उसकी सहयोगी पार्टियों ने मिलकर 48 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं मायावती की बीएसपी को 19 सीटें मिली थीं.
मुख्यमंत्री के कामकाज से कितने लोग संतुष्ट हैं, इस सवाल पर 44 फीसदी लोगों ने कहा कि बहुत संतुष्ट हैं. वहीं 37 फीसदी लोग संतुष्ट नहीं दिखे. सरकार के कामकाज से संतुष्ट रहने वाले लोग 45 फीसदी हैं, असंतुष्ट लोगों की संख्या 34 फीसदी रही.
यूपी में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी
वहीं यूपी चुनाव में कौन से बड़े मुद्दे हो सकते हैं. इस पर सर्वे में बताया गया कि 3 फीसदी लोग भ्रष्टाचार को मुद्दा मानते हैं, सबसे ज्यादा 39 फीसदी लोगों के लिए बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है. वहीं महंगाई को बड़ा मुद्दा मानने वाले 26 फीसदी लोग थे. इसके अलावा किसान- 19 फीसदी, कोरोना 10 फीसदी और अन्य मुद्दों को 3 फीसदी वोट मिला.
वोट प्रतिशत में कौन आगे?
वोट प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 42 फीसदी वोट मिल सकते हैं. जो पिछले चुनावों से ज्यादा है. वहीं समाजवादी पार्टी को 30 फीसदी और बीएसपी को 16 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है. सर्वे के मुताबिक, कांग्रेस को यूपी में 5 फीसदी वोट मिल सकते हैं. वहीं अन्य को कांग्रेस से ज्यादा 7 फीसदी का अनुमान है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)