ADVERTISEMENTREMOVE AD

केरल में पिनराई की लोकप्रियता बरकरार, केरल में LDF को बहुमत:सर्वे

85 सीटों के साथ LDF सबसे आगे, UDF को 53 और बीजेपी को केवल 1 सीट 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केरल विधानसभा चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज-CVoter का ओपिनियन पोल सामने आ चुका है. सर्वे में सबसे ज्यादा 85 सीट सत्ताधारी लेफ्ट डेमोक्रैटिक फ्रंट (LDF) को मिलती दिख रही हैं. यूनाइटेड डेमोक्रैटिक फ्रंट (UDF) जहां 53 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है. वहीं बीजेपी और अन्य को केवल 1-1 सीटें मिलती दिख रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
85 सीटों के साथ LDF सबसे आगे, UDF को 53 और बीजेपी को केवल 1 सीट 

सबसे ज्यादा वोट भी LDF को

वोट प्रतिशत के लिहाज से भी सर्वे में LDF 41.6% वोट हासिल करके सबसे आगे दिख रही है. वहीं UDF को 34.6% और बीजेपी को 15.3% वोट सर्वे में मिलते दिख रहे हैं. चुनाव में बहुमत हासिल करने के लिए 71 सीट जरूरी हैं. इस लिहाज से LDF को सर्वे में स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. हालांकि, सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत और सीट हासिल करने के बावजूद 2016 के नतीजों की तुलना में LDF के खाते में 6 सीटें कम आई हैं.

सबसे पंसदीदा मुख्यमंत्री उम्मीदवार कौन है?

सर्वे में एक सवाल सबसे पसंदीदा मुख्यमंत्री को लेकर भी था. सर्वे में शामिल करीब 46 फीसदी लोगों ने मौजूदा मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को पसंद बताया है. कांग्रेस के ओमान चांडी करीब 22 फीसदी के साथ दूसरे नंबर पर हैं. सीपीएम की केके शैलजा को तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा पसंद किया गया है.

केरल के 41 फीसदी लोग केंद्र की बीजेपी सरकार से संतुष्ट नहीं हैं. करीब 30 फीसदी लोग काफी संतुष्ट हैं. प्रधानमंत्री मोदी से केरल में करीब 39 फीसदी लोग संतुष्ट नहीं हैं, 33 फीसदी लोग काफी संतुष्ट हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×