ADVERTISEMENTREMOVE AD

वाराणसी के संस्कृत विश्वविद्यालय में ABVP की चारों सीटों पर हार

वाराणसी की संस्कृत यूनिवर्सिटी में NSUI की धमाकेदार जीत

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी स्थित सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) को मात देते हुए NSUI ने छात्रसंघ की सभी चारों सीटों पर कब्जा जमा लिया है. इस जीत के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने खुशी जाहिर की है.

प्रियंका गांधी ने कहा, "संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनावों में NSUI की चारों पदों पर जीत से मैं बहुत खुश हूं. मुझे अपने छात्र साथियों पर गर्व है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अध्यक्ष पद पर NSUI के शिवम शुक्ला

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के शिवम शुक्ला ने एबीवीपी के हर्षित पांडेय से दोगुना से भी ज्यादा वोट पाकर उन्हें करारी शिकस्त दी है. उपाध्यक्ष पद पर चंदन कुमार मिश्र, महामंत्री पद पर अवनीश कुमार मिश्र और पुस्तकालय-मंत्री पद पर रजनीकांत दूबे चुने गए.

  • अध्यक्ष पद पर शिवम शुक्ला (709) निर्वाचित हुए, हर्षित पांडेय को 224 वोट
  • चंदन कुमार मिश्र 553 वोट लेकर उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए
  • महामंत्री पद के लिए 487 वोट प्राप्त कर अवनीश मिश्र निर्वाचित हुए
  • पुस्तकालय-मंत्री पद के लिए रजनीकांत दुबे 567 वोट लेकर निर्वाचित हुए

चुनाव अधिकारी प्रो. शैलेश कुमार मिश्र ने चुनाव नतीजों की घोषणा की. इसके बाद कुलपति प्रो राजाराम शुक्ल ने नए पदाधिकारियों को संस्कृत में शपथ दिलाई. उन्होंने कहा कि विजेता प्रत्याशी विवाद से बचने के लिए विश्वविद्यालय में किसी प्रकार का जुलूस न निकालें. विश्वविद्यालय प्रशासन ने विजयी प्रत्याशियों को पुलिस के संरक्षण में उनके घर पहुंचवाया.

खराब मौसम के बीच बुधवार को मतदान की शुरुआत हुई. दोपहर 12 बजे के बाद मतदान ने तेजी पकड़ी, लेकिन 50.82 फीसदी ही वोटिंग हो सकी. कुल 1950 वोटों में 991 वोट पड़े. इसमें 931 छात्र और 60 छात्रों ने मताधिकार का उपयोग किया. दोपहर दो बजे तक मतदान हुआ और तीन बजे मतगणना शुरू हुई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×