ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी प्रियंका गांधी, करेंगी कैंपेनिंग: सूत्र

प्रियंका गांधी के लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावनाएं कम

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस में महासचिव का पद संभालने के बाद प्रियंका गांधी ने गुजरात के गांधीनगर से अपना जोरदार डेब्यू किया. प्रियंका के एक्टिव पॉलिटिक्स में आते ही उनके पहली बार चुनाव लड़ने की चर्चा भी जोरों पर है. लेकिन अब कहा जा रहा है कि प्रियंका गांधी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने जा रही हैं. बताया जा रहा है कि वो सिर्फ पार्टी के लिए कैंपेनिंग पर ध्यान देंगी. यूपी में जिम्मेदारी मिलने के बाद से ही प्रियंका ने पार्टी के लिए काम करना शुरू कर दिया था.

कांग्रेस पर आरोप लगता आया है कि वो परिवारवाद से जुड़ी पार्टी है. प्रियंका के राजनीति में आने के बाद भी कुछ ऐसे ही आरोप लगे थे. अब प्रियंका के चुनाव न लड़ने की खबरें इन्हीं आरोपों का एक जवाब हो सकता है
ADVERTISEMENTREMOVE AD

महासचिव की भूमिका में रहकर करेंगी काम

एनडीटीवी के सूत्रों के मुताबिक प्रियंका गांधी अपनी महासचिव की जिम्मेदारी निभाएंगीं और पार्टी के लिए काम करना जारी रखेंगी. लेकिन आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से बतौर लोकसभा उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ने वाली हैं. बताया गया है कि प्रियंका अपनी मां सोनिया गांधी, भाई राहुल गांधी और अन्य उम्मीदवारों के लोकसभा क्षेत्र में उनकी मदद करने का काम करेंगी. इससे पहले भी प्रियंका अपनी मां सोनिया गांधी के लिए इलेक्शन कैंपेनिंग कर चुकी हैं.

प्रियंका के राजनीति में आने की सुगबुगाहट काफी समय से थी, लेकिन आधिकारिक तौर पर पॉलिटिक्स जॉइन करने के बाद सभी अब उनके चुनाव लड़ने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन अगर प्रियंका चुनाव नहीं भी लड़ती हैं तो इस बार वो बतौर महासचिव पार्टी को एक नई ताकत के साथ आगे ले जाने का काम करेंगी
0

गुजरात में बरसी थीं प्रियंका

प्रियंका गांधी ने गुजरात के गांधीनगर से अपनी चुनावी रैलियों की शुरुआत की. महासचिव बनने के बाद पहली बार उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर हमला भी बोला. उन्होंने कहा कि 'ये देश प्रेम सद्भावना और आपसी प्यार के आधार पर बना है. आज जो कुछ देश में हो रहा है उससे दुख होता है. इससे बड़ी कोई देशभक्ति नहीं है कि आप जागरुक बनें. आप इस बार सोच समझकर फैसला लें. जो आपके सामने बड़ी-बड़ी बातें करते हैं उनसे पूछिए कि रोजगार कहां है? उनसे पूछिए कि जो 15 लाख रुपये खाते में आने थे वो कहां गए?'

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×