दिल्ली बीजेपी में एक बड़ा बदलाव हुआ है, यहां मनोज तिवारी की जगह अब आदेश गुप्ता को दिल्ली बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया है. दिल्ली चुनाव में बुरी तरह हार का सामना करने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि मनोज तिवारी अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जिसके बाद अब पार्टी की तरफ से आखिरकार नए नाम का ऐलान कर दिया गया है.
बता दें कि आदेश गुप्ता दिल्ली के ही नेता हैं. वो फिलहाल वेस्ट पटेल नगर से पार्षद भी हैं. इससे पहले उन्होंने एनडीएमसी में बतौर मेयर काम किया था. वहीं एनडीएमसी कमेटी के मौजूदा सदस्यों में से एक हैं. उनका निवास स्थान दिल्ली के पटेल नगर में ही है. लंबे समय से दिल्ली बीजेपी में मांग उठ रही थी कि किसी स्थानीय नेता को पार्टी की जिम्मेदारी सौंपी जाए, जिसके बाद पार्टी ने आदेश कुमार गुप्ता को ये मौका दिया है.
दिल्ली के अलावा बीजेपी ने कुछ और राज्यों में भी फेरबदल किया है. जिसमें छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साई को बीजेपी अध्यक्ष चुना गया है, वहीं मणिपुर में प्रोफेसर टिकेंद्र सिंह को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है.
तिवारी की अध्यक्षता में करारी हार
दिल्ली चुनाव में बीजेपी की करारी हार के बाद खबरें सामने आईं थी कि तिवारी ने पद छोड़ने की पेशकश की है. हालांकि जब तिवारी से इसके बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, "न तो मुझे इस्तीफा देने के लिए कहा गया है और न ही मैंने अपना इस्तीफा दिया है." वहीं तिवारी ने दिल्ली चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद 11 फरवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वो दिल्ली बीजेपी प्रमुख के रूप में काम जारी रखेंगे या नहीं, ये पार्टी का “आंतरिक मामला” है.
बता दें कि दिल्ली में मनोज तिवारी की अध्यक्षता में बीजेपी ने चुनाव लड़ा था. लेकिन पार्टी सिर्फ 8 सीटों तक ही सिमटकर रह गई. AAP ने 70 सदस्यों वाली विधानसभा में 62 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं कांग्रेस के हाथ कुछ नहीं लगा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)