सिंगर अदनान सामी को पद्मश्री दिए जाने के मामले ने अब तूल पकड़ना शुरू कर दिया है. कांग्रेस और एनसीपी के सामी को पद्मश्री पुरस्कार दिए जाने पर सवाल खड़े किए गए. जिसके बाद बीजेपी ने सामने आकर इसका जवाब दिया है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने अदनान सामी के एक गाने से कांग्रेस और अन्य पार्टियों को जवाब दिया. पात्रा ने कहा कि अदनान सामी को पद्मश्री दिए जाने को लेकर बखेड़ा खड़ा किया जा रहा है.
अदनान सामी को लेकर खड़े विवाद पर संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
“26 जनवरी के अवसर पर पद्म सम्मान दिए गए हैं, अदनान सामी के पद्मश्री को लेकर एक राजनीतिक बखेड़ा खड़ा करने का प्रयास कांग्रेस और तथाकथित लिबरल्स द्वारा किया जा रहा है. अदनान सामी की माता नौरीन खान भारतीय हैं और वो जम्मू से हैं. आज हम कांग्रेस से ये सवाल पूछना चाहते हैं कि क्या जम्मू कश्मीर की मुस्लिम महिलाओं के प्रति यही सम्मान है उनका कि जब उनके बच्चों को पद्मश्री दिया जाता है तो इनको परेशानी होती है.”संबित पात्रा, बीजेपी प्रवक्ता
संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस देशद्रोहियों के लिए इकरार कर रही है और अच्छे मुसलमानों के लिए इनकार कर रही है. उन्होंने कहा कि "जो देशद्रोह का काम करे, यासीन मलिक, याकूब मेमन, अफजल गुरु, बुरहान वानी इन सब के लिए इकरार, जो अच्छे काम करके आगे बढ़े उनके लिए इनकार, ये कैसी बात है?"
'तौहीन बाग वालों को एक तरह के मुसलमान पसंद'
संबित पात्रा ने एक बार फिर शाहीन बाग जहां नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन चल रहे हैं, उसे तौहीन बाग कहकर बुलाया. उन्होंने कहा कि इन सब लोगों को सिर्फ एक तरह के मुसलमान पसंद हैं. पात्रा ने कहा,
"इससे एक बात साबित होती है कि ये जो लिबरल्स, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस वाले और तौहीन बाग वाले हैं इन्हें केवल एक ही प्रकार के मुसलमान पसंद हैं, जो मुसलमान मोदी जी को, सर्वोच्च न्यायालय को, भारत की सेना और सरकार को गाली दे."
संबित पात्रा यहीं नहीं रुके, उन्होंने अदनान सामी के गाने का इस्तेमाल कर कांग्रेस पर हमला बोल दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सदबुद्धि की जरूरत है. सामी का गाने 'मुझको भी तू लिफ्ट करा दे' को दूसरे तरीके से पेश करते हुए पात्रा ने कहा,
“तेरी ऊंची शान है भगवन, मेरी अर्जी मान ले भगवन, तू है सब कुछ जानने वाला. मैं हूं तेरा मानने वाला. कैसे-कैसों को दिया है, ऐसे वैसों को दिया है. कांग्रेस की सोच थोड़ी सी लिफ्ट करा दे. सद्बुद्धी उनको जरा गिफ्ट करा दे.”
क्या था विवाद?
26 जनवरी के मौके पर पद्म पुरस्कारों का ऐलान हुआ. जिसमें पाकिस्तानी सिंगर अदनान सामी जिन्हें अब भारतीय नागरिकता मिल चुकी है, उन्हें भी पद्मश्री पुरस्कार दिए जाने का ऐलान हुआ. लेकिन इसके कुछ ही घंटों बाद सामी को ये पुरस्कार दिए जाने को लेकर बवाल शुरू हो गया. एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि "पाकिस्तान से आने वाला कोई भी व्यक्ति जय मोदी बोलेगा तो उसे भारत की नागरिकता के साथ-साथ पद्मश्री पुरस्कार भी दिया जाएगा. ये देशवासियों का अपमान है." वहीं कांग्रेस ने भी इस पर सवाल खड़े किए थे. कांग्रेस ने बीजेपी की चमचागिरी करार दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)