ADVERTISEMENTREMOVE AD

विपक्ष के बाद अब बिहार BJP अध्यक्ष ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

उन्होंने जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे इस मामले में पुलिस महानिदेशक से मिलेंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर एक ओर जहां विपक्ष सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं चूक रही है वहीं शुक्रवार को सरकार के 'अपनों' ने ही कानून व्यवस्था पर सवाल उठा दिया है. कानून व्यवस्था की हालत पर चिंता प्रकट करते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने अपनी ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार को घेरा है. उन्होंने राज्य के पूर्वी चंपारण जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे इस मामले में पुलिस महानिदेशक से मिलेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संजय जायसवाल को किस-किस चीज से है दिक्कत?

डॉ. संजय जायसवाल ने अपने अधिकारिक फेसबुक पेज पर पोस्ट कर लिखा कि वे शुक्रवार को बेतिया से पटना की यात्रा पर हैं. रास्ते में पूर्वी चंपारण के सेमरा में जनता ने सड़क जाम कर दिया था. पता चला कि वहां आए दिन चोरियां हो रही हैं.

उन्होंने आगे लिखा, "आज गांव वालों ने चोर को पकड़ने की कोशिश की तो वह अपनी बाइक छोड़कर भागने में सफल रहा. स्थानीय तुरकौलिया थाना प्रभारी को फोन करने पर वह उल्टे गांव वालों को धमकाने लगा कि पुलिस आई तो उन्हें ही गिरफ्तार करेगी."

बिहार बीजेपी प्रमुख ने आगे लिखा, "पूर्वी चंपारण के थानों में अव्यवस्था के हालात हैं. रक्सौल से लेकर मोतिहारी तक लगातार अपराध की घटनाएं हो रही हैं और पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है."

डॉ. जायसवाल ले आगे लिखा है कि वे पटना पहुंचने पर खुद पुलिस महानिदेशक से मिलकर पूर्वी चंपारण की कानून व्यवस्था के बारे में बात करेंगे.

बता दें कि विपक्ष लगातार कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साध रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×