ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP को एक और झटका मुमकिन, AGP ने गठबंधन तोड़ने की दी चेतावनी

बोरा ने शाह को लिखे पत्र में कहा कि एजीपी 1985 के असम समझौते को लागू करने को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के एनडीए से सोमवार को अलग होने के बाद असम गण परिषद (AGP) ने भी असम में सत्तारूढ़ बीजेपी से गठबंधन तोड़ने की चेतावनी दी है.

AGP ने रास नहीं आ रहे नागरिकता (संशोधन) विधेयक 2016 के संसद में पारित होने की सूरत में बीजेपी से संबंध तोड़ने की बात कही है.

एजीपी अध्यक्ष अतुल बोरा ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखकर कहा कि इस तरह की संभावना होने पर पार्टी के पास मौजूदा गठबंधन तोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बोरा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी असम के प्रमुख रंजीत कुमार दास ने कहा कि एजीपी के साथ गठबंधन के मुद्दे पर चर्चा 13 दिसंबर को होने वाली उनकी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में होगी.

AGP अध्यक्ष ने पत्र में क्या लिखा?

बोरा ने अपने पत्र में लिखा है कि एजीपी 1985 के असम समझौते को लागू करने को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है. राज्य का राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) का मसौदा भी समझौते के अनुरूप तैयार किया गया है.

एजीपी नागरिकता विधेयक का यह कहते हुए विरोध कर रही है कि इसके पारित होने से राज्य में एनआरसी को लेकर किए गए काम का कोई औचित्य नहीं रह जाएगा.

पत्र में ये भी कहा गया कि एजीपी और बीजेपी के बीच गठबंधन सीटों के बंटवारे, असम समझौते और राज्य के अन्य बड़े मुद्दों को लेकर हुआ था. लेकिन केंद्र की ओर से नागरिकता (संशोधन) विधेयक 2016 को संसद में लाने के साथ ही इस विषय पर अध्यादेश लाने का ऐलान करने से दोनों पार्टियों के बीच बनी सहमति बिगड़ी है. साथ ही इसमें कहा गया कि असम समझौते को निरर्थक बनाने की मंशा से ऐसा किया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×