ADVERTISEMENTREMOVE AD

"SP-RJD मुस्लिमों के खिलाफ": ओवैसी की राहुल को हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती

Asaduddin Owaisi ने कहा-"उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बाबरी मस्जिद को सबसे पुरानी पार्टी के शासन में ध्वस्त किया गया था."

छोटा
मध्यम
बड़ा

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने रविवार (24 सितंबर) को अपने संसदीय क्षेत्र हैदराबाद (Hyderabad) में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को आगामी लोकसभा चुनाव में हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बाबरी मस्जिद को सबसे पुरानी पार्टी के शासन में ध्वस्त किया गया था. कांग्रेस के शासनकाल में बाबरी मस्जिद और सचिवालय की मस्जिद को ध्वस्त कर दिया गया था.
मैं आपके नेता को चैलेंज करता हूं. राहुल गांधी वायनाड से नहीं, आएं हैदराबाद से चुनाव लड़ें. मैदान में उतरो और मेरे खिलाफ लड़ो.
असदुद्दीन ओवैसी, AIMIM सांंसद

"हकीकत यह है..."

ओवैसी ने कहा, "समाजवादी पार्टी और लालू यादव की पार्टी (RJD) के नेता संसद में मुसलमानों का नाम लेने से डरते हैं. मैंने खड़े होकर कहा कि मुस्लिम और OBC महिलाओं को भी आरक्षण मिलना चाहिए. वे मुझसे कहते रहते हैं कि मैं महिलाओं के खिलाफ हूं, लेकिन हकीकत यह है कि आप महिलाओं, OBC और मुसलमानों के खिलाफ हैं."

"वो गोडसे की बात कर रहा था"

AIMIM चीफ ने आगे कहा, "संसद में बीजेपी का एमपी एक मुस्लिम सांसद को बकवास गंदगी गाली देता है, लोग कह रहे हैं...नहीं, नहीं पार्लियामेंट में नहीं बोलना चाहिए था. वो गोडसे की बात कर रहा था. हम तो रोज सुन रहे हैं इनकी गाली. मैं ये सब अपने कानों से बहुत पहले सुना हूं, आज ये सब मेरा बेटा सुन रहा है. "

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वो दिन दूर नहीं है कि भारत की संसद में किसी मुसलमान का मॉब लिंचिंग हो जाएगा.

तेलंगाना में आमने-सामने कांग्रेस और AIMIM

तेलंगाना में कांग्रेस और AIMIM आमने-सामने हैं क्योंकि दोनों पार्टियां इस साल के आखिरी में होने वाले राज्य के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं.

इस महीने की शुरुआत में, राहुल गांधी ने तेलंगाना के तुक्कुगुडा में विजयभेरी सभा में बोलते हुए कहा था कि भारतीय जनता पार्टी, भारत राष्ट्र समिति और AIMIM तेलंगाना में एकजुट होकर काम कर रहे हैं और उनकी पार्टी इस तिकड़ी के खिलाफ लड़ रही है.

इस दौरान राहुल ने कहा था कि

तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी BRS के खिलाफ नहीं है बल्कि BRS, BJP और AIMIM के साथ के खिलाफ है. वे खुद को अलग-अलग पार्टियां कहते हैं लेकिन वे एकजुट होकर काम कर रहे हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी ने यह भी दावा किया था कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी के खिलाफ कोई भी CBI, ED केस नहीं दर्ज हैं क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें "अपने लोग" मानते हैं.

तेलंगाना विधानसभा चुनाव में फतह हासिल करने के लिए मैदान में उतरे सभी राजनीतिक दल कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. सत्तारूढ़ BRS ने पहले ही अपने उम्मीदवारों की लिस्ट का ऐलान कर दिया है जबकि कांग्रेस ने अपनी "6 गारंटीज" की घोषणा की है, जिसके बारे में पार्टी का कहना है कि अगर वो सत्ता में आए तो उन्हें पूरा किया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×