ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ajay Kothiyal बीजेपी में शामिल, उत्तराखंड में AAP का 'सेनापति' ही हुआ बागी

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में AAP के सीएम उम्मीदवार रहे अजय कोठियाल ने बीजेपी का दामन थाम लिया. कोठियाल देहरादून में सीएम पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें, कर्नल अजय कोठियाल ने 18 मई को ही आम आदमी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. कोठियाल ने पूर्व सैनिकों, बुजुर्ग, महिलाओं, युवाओं और बुद्धिजीवियों की भावनाओं के चलते आप से इस्तीफा देने को वजह बताई थी.

कर्नल कोठियाल को उनके शौर्य के लिए कीर्ति चक्र, शौर्य चक्र और विशिष्ट सेवा मेडल जैसे सम्मान से भी नवाजा जा चुका है.

सेना की नौकरी से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर सियासत में आए कर्नल अजय कोठियाल पर आम आदमी पार्टी ने बड़ा दांव लगाया था. पार्टी ने कर्नल कोठियाल को विधानसभा चुनाव में अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था. उत्तराखंड की बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधे मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश में जुटी आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट कर्नल कोठियाल खुद गंगोत्री विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे थे.

हालांकि, आम आदमी पार्टी को कर्नल कोठियाल के सैनिक बैकग्राउंड का फायदा नहीं मिला और पार्टी का खाता भी नहीं खुल सका. खुद कर्नल कोठियाल भी न सिर्फ विधानसभा चुनाव हारे, बल्कि तीसरे नंबर पर रहे. उन्हें महज 5000 वोट मिले थे.

जून 2013 की आपदा के बाद केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण में कर्नल कोठियाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. सेवानिवृत्ति के बाद वह युवाओं को सेना में भर्ती के मद्देनजर प्रशिक्षण देते थे. वह विभिन्न जिलों में शिविरों का आयोजन किया करते थे. इस बीच उत्तराखंड विधानसभा चुनाव आ गया और उन्होंने आम आदमी पार्टी में शामिल होकर राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×