ADVERTISEMENTREMOVE AD

अजय माकन इलाज के लिए विदेश रवाना, इस्तीफे से कांग्रेस का इनकार

माकन को कांग्रेस के तेज-तर्रार युवा नेताओं में गिना जाता है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सीनियर कांग्रेस लीडर और दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन के इस्तीफे की खबर का पार्टी ने खंडन किया है. बता दें कि मीडिया में ऐसी खबरें थीं कि अजय माकन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेजकर विदेश रवाना हो गए हैं. खबरों के मुताबिक, माकन ने अपने स्वास्थ्य की वजह से इस्तीफा दिया है. लेकिन बाद में पार्टी की तरफ से साफ कर दिया गया कि माकन ने इस्तीफा नहीं दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी को लिखा लेटर

ऐसी खबरें थीं कि माकन ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर कहा है कि उनकी तबीयत इन दिनों ठीक नहीं चल रही है. वह अपना इलाज विदेश में करा रहे हैं. और इस वजह से उन्होंने खुद को पद मुक्त करने की सिफारिश की है. लेकिन पार्टी की तरफ से साफ कर दिया गया है कि ये खबरें गलत हैं, माकन अपने इलाज के लिए विदेश तो गए हैं, लेकिन उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है.

0

माकन को कांग्रेस के तेज-तर्रार युवा नेताओं में गिना जाता है. इससे पहले दिल्ली नगर निगम चुनावों में जब कांग्रेस की हार हुई थी, उस समय भी माकन ने अपने पद से इस्तीफा दिया था. लेकिन तब उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया था.

साल 2015 में कांग्रेस ने अरविंदर सिंह लवली की जगह अजय माकन को दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष बनाया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×