ADVERTISEMENTREMOVE AD

अजित ने किया था मुझसे संपर्क,कहा था- शरद पवार से की है बात: फडणवीस

फडणवीस ने एक समाचार चैनल से बातचीत के दौरान किया यह दावा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया है कि वह एनसीपी नेता अजित पवार थे, जिन्होंने राज्य में सरकार बनाने के लिए उनसे संपर्क किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र में जब शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के बीच सरकार बनाने के लिए बातचीत चल रही थी तभी अचानक 23 नवंबर को सुबह जल्दबाजी में फडणवीस ने मुख्यमंत्री के तौर पर और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेकर सबको हैरान कर दिया था. हालांकि यह सरकार 80 घंटे में ही गिर गई थी.

फडणवीस ने समाचार चैनल ‘जी 24 तास’ से बातचीत करते हुए कहा कि अजित पवार ने उन्हें एनसीपी के सभी 54 विधायकों के समर्थन का आश्वासन दिया था.

फडणवीस ने कहा, ‘‘ उन्होंने मेरी कुछ विधायकों से बात कराई जिन्होंने मुझसे कहा कि वे बीजेपी के साथ जाना चाहते हैं. अजित पवार ने मुझसे यह भी कहा कि उन्होंने इस बारे में (एनसीपी चीफ) शरद पवार से भी चर्चा की है.’’

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अजित पवार ने हमसे संपर्क किया और कहा कि एनसीपी कांग्रेस के साथ नहीं जाना चाहती है, तीन दलों (शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी) का गठबंधन नहीं चल सकता, हम (एनसीपी) स्थिर सरकार के लिए बीजेपी के साथ जाना चाहते हैं.’’

बीजेपी नेता ने माना कि यह कदम उल्टा पड़ा और कहा कि आने वाले दिनों में इस बारे में और बातें सामने आएंगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×