ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन कहता है बिजली नहीं आती, एक बार तार छूकर देख लोः अखिलेश यादव

सपा नेता डिंपल यादव ने भी साधा बीजेपी पर निशाना

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने बिलजी वाले बयान को लेकर पीएम मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा है.

रविवार को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश ने कहा,

‘वो कहते हैं कि गोरखपुर में बिजली नहीं आती, मैं कहता हूं कि वहां का कोई बिजली का तार पकड़ कर दिखा दें बिजली आती है या नहीं.’
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने दिया था बिजली पर बयान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार के दौरान बीजेपी अखिलेश सरकार पर सूबे में बिजली व्यवस्था ठीक न होने का आरोप लगाती रही है. हाल ही में पीएम मोदी ने भी इस मुद्दे को उठाया था.

मोदी ने बीती 19 फरवरी को यूपी के फतेहपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था-

धर्म के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए. सबका साथ, सबका विकास के मंत्र के साथ मैं आप से आशीर्वाद लेने आया हूं. गांव में कब्रिस्तान बनता है तो श्मशान भी बनना चाहिए. रमजान में बिजली आती है तो दिवाली पर भी बिजली आनी चाहिए.

डिंपल ने भी साधा बीजेपी पर निशाना

समाजवादी पार्टी नेता डिंपल यादव ने भी चुनाव आयोग द्वारा यूपी सरकार की समाजवादी ऐंबुलेंस पर लिखे 'समाजवादी' शब्द को ढंकने के दिए निर्देश पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि 2000 के नोट पर कमल क्या कर रहा है? बता दें कि नोटबंदी की घोषणा के बाद जारी हुए 2000 के नोट पर कमल, हाथी और मोर का चित्र है.

डिंपल ने कहा- जब ऐंबुलेंस सेवा से समाजवादी शब्द हटाने के निर्देश दिए गए हैं, तो 2000 के नोट पर कमल क्या कर रहा है?

कमल बीजेपी का चुनाव चिह्न है लिहाजा डिंपल का सवाल सीधे तौर बीजेपी पर निशाना था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×