समाजवादी पार्टी के विधायक दल की बैठक में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को नेता प्रतिपक्ष चुन लिया गया है. बता दें अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव के बाद हाल में संसद की सदस्यता से इस्तीफा दिया था.
बैठक के बाद समाजवादी पार्टी ने शिवपाल यादव की नाराजगी पर भी जवाब दिया. शिवपाल ने बैठक में ना बुलाए जाने को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा था कि वे दो दिन से इसका इंतजार कर रहे थे. जबकि सभी विधायकों को फोन लगाकर आमंत्रण दिया गया था. इसके लिए उन्होंने अपने अगले दो दिन के सभी कार्यक्रम भी रद्द कर दिए थे.
शिवपाल यादव हाल में जसवंत नगर से समाजवादी पार्टी की टिकट पर विधायक बने हैं, उन्होंने चुनाव के पहले अपनी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के चिन्ह को छोड़कर सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने का फैसला किया था.
अब समाजवादी पार्टी ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि यह सिर्फ समाजवादी पार्टी के विधायकों की बैठक थी. "सहयोगी दलों को 28 तारीख को बुलाया जाएगा", जिनमें पल्लवी पटेल, जयंत चौधरी व अन्य सहयोगी शामिल रहेंगे.
हालांकि इससे भी यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि समाजवादी पार्टी की सीट पर जीतकर आने वाले शिवपाल यादव को क्या अब भी सपा सिर्फ सहयोगी मान रही है या अपनी पार्टी का हिस्सा.
पढ़ें ये भी: योगी 2.0 का पहला फैसला: फ्री राशन की योजना तीन महीने बढ़ाई गई
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)