ADVERTISEMENTREMOVE AD

SP ने अखिलेश को चुना नेता प्रतिपक्ष, शिवपाल की नाराजगी पर पार्टी ने दिया जवाब

समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतने वाले Shivpal Yadav ने बैठक में ना बुलाए जाने पर जताई थी नाराजगी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

समाजवादी पार्टी के विधायक दल की बैठक में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को नेता प्रतिपक्ष चुन लिया गया है. बता दें अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव के बाद हाल में संसद की सदस्यता से इस्तीफा दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बैठक के बाद समाजवादी पार्टी ने शिवपाल यादव की नाराजगी पर भी जवाब दिया. शिवपाल ने बैठक में ना बुलाए जाने को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा था कि वे दो दिन से इसका इंतजार कर रहे थे. जबकि सभी विधायकों को फोन लगाकर आमंत्रण दिया गया था. इसके लिए उन्होंने अपने अगले दो दिन के सभी कार्यक्रम भी रद्द कर दिए थे.

शिवपाल यादव हाल में जसवंत नगर से समाजवादी पार्टी की टिकट पर विधायक बने हैं, उन्होंने चुनाव के पहले अपनी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के चिन्ह को छोड़कर सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने का फैसला किया था.

अब समाजवादी पार्टी ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि यह सिर्फ समाजवादी पार्टी के विधायकों की बैठक थी. "सहयोगी दलों को 28 तारीख को बुलाया जाएगा", जिनमें पल्लवी पटेल, जयंत चौधरी व अन्य सहयोगी शामिल रहेंगे.

हालांकि इससे भी यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि समाजवादी पार्टी की सीट पर जीतकर आने वाले शिवपाल यादव को क्या अब भी सपा सिर्फ सहयोगी मान रही है या अपनी पार्टी का हिस्सा.

पढ़ें ये भी: योगी 2.0 का पहला फैसला: फ्री राशन की योजना तीन महीने बढ़ाई गई

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×