ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोरखपुर कांड की मार उन पर भी, जिन्‍हें बरसों बाद संतान मिली:अखिलेश

अखिलेश यादव ने गोरखपुर हादसे की सीबीआई जांच की मांग की

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई बच्चों की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि इस हादसे में कई ऐसे परिवारों ने अपने बच्चे को खोया है, जिन्‍हें बरसों के इंतजार के बाद संतान का मुंह देखा था. लेकिन उनका दुर्भाग्य था कि वे इलाज के लिए गोरखपुर गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अखिलेश यादव ने कहा:

बच्चों की जान चली गई, उस पर मुख्यमंत्री कुछ नहीं बोलेंगे. अपने गृह जिले में जिन बच्चों की जान चली गई, कम से कम उनके घरवालों की तो मदद करो.

अखिलेश ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की. उन्होंने यूपी की योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार को सीबीआई से बहुत लगाव है, तो वह कई जांचों के साथ इसकी भी सीबीआई से ही जांच करा ले.

यह 60 बच्चों की जान का सवाल नहीं है. कितनी मौतें छुपाई गई. लोगों को कैसे-कैसे मेडिकल कॉलेज से भगाया गया. आप उन बच्चों के परिजन से पूछें, तो पता लगेगा कि कितना बड़ा खेल और धोखा इस सरकार ने किया है.
अखिलेश यादव
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी के 'मिशन 360' पर अखिलेश ने ली चुटकी

साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने 'मिशन 360' का लक्ष्य तय किया है. इस बारे में जब पत्रकारों ने अखिलेश से सवाल पूछा, तो उन्होंने कहा, ''अगर अमित शाह ऐसा कह रहे हैं, तो सही ही कह रहे होंगे. ऐसे में विपक्ष को तो विदेश यात्रा पर चले जाना चाहिये, नेपाल चले जाना चाहिये. हमें तो उत्तर प्रदेश छोड़ देना चाहिये.''

उन्होंने कहा कि जनता अब यह समझ चुकी है कि बीजेपी वाले जो कहते हैं, वह करते नहीं हैं और जो करते हैं, वह कहते नहीं हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×