ADVERTISEMENTREMOVE AD

अखिलेश ने किया डिंपल के चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान, ये रही वजह

राहुल गांधी से अपने रिश्तों के बारे में भी खुलकर बोले अखिलेश यादव

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (एसपी) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ऐलान किया है कि उनकी पत्नी और कन्नौज की सांसद डिंपल यादव अब चुनाव नहीं लड़ेंगी. ये ऐलान उन्होंने रायपुर में पत्रकारों के परिवारवाद को लेकर किए गए सवाल पर किया. रविवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे अखिलेश एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे.

उन्होंने कहा-

हमारी पार्टी में परिवारवाद नहीं है. अगर हमारी पार्टी में परिवारवाद है, तो फिर अब मेरी पत्नी चुनाव नहीं लड़ेंगी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘’राहुल गांधी से दोस्ती अभी भी है’’

अखिलेश ने पत्रकारों के एक सवाल पर कहा कि उनकी राहुल गांधी से दोस्ती अभी भी है, और संबंध कहीं भी किसी तरह से खराब नहीं हुए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उप्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा, "गाय, भैंस और गोबर की राजनीति करने वाले आज डिजिटल इंडिया की बात कर रहे हैं. हमने, हमारी सरकार ने एक्सप्रेस हाइवे का निर्माण कराया. लेकिन मोदी जी केवल बात ही कर रहे हैं, हमें नहीं लगता कि रायपुर में मेट्रो का सपना पूरा कर पाएंगे क्योंकि उनका फोकस गुजरात पर ज्यादा है."

अखिलेश ने उत्तर प्रदेश की बात करते हुए कहा, "मोदी जी के योगी जी आज उप्र में किस तरह और कैसा विकास कर रहे हैं, हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश के भीतर हुई घटनाओं से देखा और समझा जा सकता है."

उन्होंने कहा कि वे बड़े दिनों बाद रायपुर आए हैं. अब छत्तीसगढ़ में एसपी का विस्तार करने के लिए बार-बार रायपुर आना-जाना लगा रहेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×