उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मैनपुरी में लोकसभा उपचुनाव और खतौली- रामपुर में विधानसभा उपचुनाव है. ऐसे में समाजवादी पार्टी ने रामपुर में पुलिस पर धांधली का आरोप लगाया है. पार्टी ने चुनाव आयोग से मामले का संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष चुनाव की मांग की है.
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की ओर से दो बुजुर्ग वोटरों का वीडियो ट्वीट किया गया है, जिसमें दोनों पुलिस पर उन्हें धमकी देने और पर्ची फाड़ने का आरोप लगाते हुए देखे जा सकते हैं.
बुजर्गों ने ये भी आरोप लगाया कि उन्हें डंडे भी मारे जा रहे हैं.
इस वीडियो पर रामपुर पुलिस ने रिप्लाई कर कहा है कि संदर्भित प्रकरण में जांच कराने पर आरोप निराधार पाए गए हैं. रामपुर पुलिस ने लिखा कि सावधानी से नजर रखी जा रही है.
अखिलेश ने लगाया प्रशासन पर पक्षपात का आरोप
अखिलेश यादव ने भी यूपी में चल रहे उपचुनावो में प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा:
शासन की जिम्मेदारी होनी चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा वोट पड़ें, लेकिन प्रशासन इस कोशिश में है कि वोट न पड़ पाएं. समाजवादी पार्टी के वोटर्स को चिह्नित करके उन पर लाठी चलाई जा रही है.अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी
उन्होंने कहा कि लोगों से नाम पूछे जा रहे हैं और उन्हें परेशान किया जा रहा है. जिलाधिकारी बात नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा सिर्फ मैनपुरी में ही नहीं, रामपुर में भी हो रहा है.
बता दें कि मैनपुरी सीट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डिंपल यादव ने भी ट्वीट कर मैनपुरी में हो रहे चुनावों पर चुनाव आयुक्त से संज्ञान लेने की अपील की है. उन्होंने लिखा, ''डीएम मैनपुरी चुनाव में हो रही धांधली की शिकायत को लेकर सपा कार्यकर्ताओं के फोन को नहीं रिसीव कर रहे.''
वहीं रामपुर SP अशोक कुमार शुक्ला का कहना है कि सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम हैं. वोटर्स को कोई दिक्कत नहीं है. जो गलत करना चाह रहे होंगे उन्हें जरूर दिक्कत होगी.
बता दें कि मैनपुरी से समाजवादी पार्टी नेता मुलायम सिंह यादव विधायक थे, जिनका निधन होने के बाद ये सीट खाली हो गई थी. इसके बाद, यहां हो रहे उपचुनाव में डिंपल यादव इस सीट के लिए लड़ रही हैं.
वहीं रामपुर सीट से भड़काऊ भाषण में दोषी करार देने के बाद आजम खान की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी. अब उनकी जगह समाजवादी पार्टी से आसिम राजा लड़ रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)