अपने जन्मदिन पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने दावा किया है कि उनकी पार्टी 2022 में सरकार बनाने जा रही है. इसी के साथ अखिलेश यादव ने एक बार फिर साफ कर दिया कि किसी भी बड़े दल के साथ समाजवादी पार्टी का गठबंधन नहीं होगा. हालांकि, पार्टी छोटे दलों के साथ गठबंधन कर चुनाव में उतरेगी. उनका कहना है कि पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने ऐसा तय किया है, बड़ी पार्टियों के साथ समाजवादी पार्टी (SP) के गठबंधन का अनुभव सही नहीं रहे हैं.
इससे पहले समाजवादी पार्टी कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के साथ अलग-अलग चुनावों में गठबंधन कर लड़ चुकी है. दोनों ही चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. फिलहाल, समाजवादी पार्टी, पश्चिमी यूपी में पकड़ रखने वाली आरएलडी के साथ गठबंधन में है. पंचायत चुनाव में भी दोनों दलों ने सामंजस्य बिठाकर प्रत्याशी उतारे थे.
चाचा की पार्टी के साथ कैसे होंगे रिश्ते?
एक न्यूज चैनल से बातचीत में अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव की पार्टी के साथ गठबंधन के सवाल पर कहा, 'जितने भी दल हैं चाचा का भी दल है, उनको भी साथ लेने का काम और उनकी सीट को छोड़ने का काम समाजवादी पार्टी करेगी.' पंचायत चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर धांधली का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पंचायत चुनाव में 'हेरफेर' के बावजूद एसपी ने बीजेपी को हराया था लेकिन अब बीजेपी प्रशासन के जरिए नतीजे अपने पक्ष में करने का काम कर रही है.
अब सिर्फ प्रभुत्व हासिल करने के लिए उन्होंने डीएम, एसपी को चुनाव नतीजे अपने पक्ष में करने की खुली छूट दे दी है. पैसे और प्रशासन के दम पर बीजेपी चुनाव में हेराफेरी कर रही है.अखिलेश यादव, अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी
यूपी में चल रहे जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी लगातार आरोप लगाती रही है कि पार्टी के प्रत्याशियों को नामांकन भरने से रोका गया और उनपर दबाव बनाया गया. पार्टी का आरोप है कि सत्ताधारी बीजेपी इसके लिए सरकारी मशीनकरी का इस्तेमाल कर रही है.
वैक्सीन पर क्या बोले अखिलेश यादव?
कोरोना को लेकर जब वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू हुई थी तो उस अखिलेश यादव हमलावर दिखे थे और इसे बीजेपी की वैक्सीन भी बताते नजर आए थे. हालांकि, बाद में उन्होंने सफाई भी दी थी. अब अपने जन्मदिन पर उन्होंने कहा है कि सभी को वैक्सीन लगवानी चाहिए. लगातार कोशिश करनी चाहिए की ज्यादा वैक्सीन लगेय तीसरी लहर के लिए सरकार को अस्पताल तैयार रखना चाहिए.
उत्तर प्रदेश की जनता को वैक्सीन लगा दें और जब आखिरी वैक्सीन बचे तो मैं तैयार हूं कि हमें भी लगा दें.अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी
मुख्यमंत्री योगी ने फोन करके दी बधाई
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) मुखिया अखिलेश यादव को फोन करके जन्मदिन की बधाई दी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने उनके जन्मदिन पर बधाई को लेकर एक ट्वीट भी किया है.उन्होंने ट्वीट किया है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई. प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं.
अखिलेश यादव ने इस बार कार्यकर्ताओं से अपने जन्मदिन को सादगी से मनाने का अनुरोध किया था. उन्होंने कहा है कि कोरोना काल में कार्यकर्ता प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सादगी से मनाएं. बावजूद इसके लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर नेताओं और कार्यकतार्ओं ने भारी संख्या में बधाई के होर्डिंग्स लगाए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)