हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अखिलेश यादव की 2024 के लिए नई टीम, गैर यादव OBC पर फोकस कर कितना फायदा?

Samajwadi Party की प्रदेश कार्यकारिणी में 70 पदाधिकारी, 48 सदस्य और 62 विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल हैं.

Published
अखिलेश यादव की 2024 के लिए नई टीम, गैर यादव OBC पर फोकस कर कितना फायदा?
i
Hindi Female
listen
छोटा
मध्यम
बड़ा

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

समाजवादी पार्टी ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने रविवार (13 अगस्त) को उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी का गठन किया, जिसमें मुख्य रूप से गैर-यादव और ओबीसी नेताओं को अधिक जगह दी है. राजनीतिक जानकारों की मानें तो, पार्टी ने ऐसा "केवल यादवों" को तवज्जो देने के आरोपों से बचने के लिए किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवपाल के करीबियों को जगह

नई राज्य कार्यकारिणी में 182 सदस्यों को जगह दी गई है. इसमें अखिलेश यादव ने अपने चाचा और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के आधा दर्जन से अधिक करीबी नेताओं को भी जगह दी है.

किस जाति से कितनों को जगह?

70 में से 30 पदाधिकारी गैर-यादव ओबीसी से हैं, जबकि केवल पांच यादव नेताओं को शामिल किया गया है. अनुसूचित जाति (SC) से 8, अनुसूचित जनजाति (ST) के दो और पांच ब्राह्मण नेताओं को लिस्ट में जगह मिली है. पार्टी ने सूची में 12 मुसलमानों को भी शामिल किया है.

प्रदेश कार्यकारिणी समिति में 70 पदाधिकारी, 48 सदस्य और 62 विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल हैं. उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के नेतृत्व वाली पदाधिकारियों की टीम में चार उपाध्यक्ष, तीन महासचिव, 61 सचिव और एक कोषाध्यक्ष बनाया गया है.

30 पदाधिकारी गैर-यादव ओबीसी से हैं.

(फोटो: समाजवादी पार्टी/ट्विटर)

द इंडियन एक्सप्रेस से नरेश उत्तर पटेल ने कहा, "नई टीम संतुलित है और इसमें सभी जातियों और समुदायों के नेताओं का प्रतिनिधित्व है. यह बीजेपी का प्रचार है कि समाजवादी पार्टी एक जाति की पार्टी है. समाजवादी पार्टी ने हमेशा सभी जातियों और समुदायों को सम्मान और प्रतिनिधित्व दिया है."

गैर-यादव ओबीसी को अधिक तवज्जो क्यों?

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और केशव देव मौर्य के महान दल के समाजवादी पार्टी गठबंधन से अलग होने के बाद गैर-यादव ओबीसी मतदाता अखिलेश से छिटक सकता था. ऐसे में आगामी लोकसभा चुनाव में गैर-यादव ओबीसी मतदाताओं को समाजवादी पार्टी से जोड़े रखने के लिए अखिलेश यादव ने ये कदम उठाया है.

अनुसूचित जाति (SC) से 8, अनुसूचित जनजाति (ST) के दो नेताओं को जगह मिली है.

(फोटो: समाजवादी पार्टी/ट्विटर)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दरअसल, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी गठबंधन को गैर-यादव ओबीसी मतदाताओं का अच्छा साथ मिला था. लेकिन उस वक्त समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय लोक दल (RLD), एसबीएसपी, महान दल, अपना दल (कमेरावादी) और जनवादी सोशलिस्ट पार्टी के साथ गठबंधन था.

हालांकि, बीते दिनों ओम प्रकाश राजभर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल हो गए, जबकि महान दल ने बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) को बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा की. इसके अलावा, हाल ही में समाजवादी पार्टी के कुछ ओबीसी नेता बीजेपी में शामिल हुए, जिनमें पूर्वी यूपी के ओबीसी नेता विधायक दारा सिंह चौहान भी शामिल हैं.

जातीय समीकरण साधने की कोशिश लिस्ट में दिखी है.

(फोटो: समाजवादी पार्टी/ट्विटर)

कुर्मी और निषाद को साधने की कोशिश

समाजवादी पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के अलावा दो और कुर्मी (ओबीसी) नेता को पैनल में शामिल किया है. इसके अलावा निषाद समुदाय से चार नेता भी हैं.

कुर्मी और निषाद पर फोकस किया गया है.

(फोटो: समाजवादी पार्टी/ट्विटर)

समाजवादी पार्टी की कुर्मी और निषाद को एहमियत देने की वजह बीजेपी भी है, जिसका अपना दल (एस) और निषाद पार्टी के साथ गठबंधन है, जिनके पास कुर्मी और निषाद समुदायों का समर्थन आधार है.

क्षेत्रवार भी मिली जगह

वहीं, क्षेत्रवार भी बंटवारा किया गया है. 16 पदाधिकारी पूर्वी यूपी और पश्चिम यूपी के 12 नेताओं को भी जगह दी है जहां, समाजवादी पार्टी का आरएलडी के साथ गठबंधन है.

गाजियाबाद के धर्मवीर डबास और बागपत की शालिनी राकेश- दोनों जाट नेताओं को नोएडा से गुर्जर नेता सुनील चौधरी के साथ राज्य सचिव नियुक्त किया गया है.

सात पदाधिकारी तीन जिलों-मैनपुरी (दो), कन्नौज (तीन) और इटावा (दो) से हैं - जिन्हें यादव परिवार का गढ़ माना जाता है.

मैनपुरी, कनौज और इटावा से सात पदाधिकारी

(फोटो: समाजवादी पार्टी/ट्विटर)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
वरिष्ठ सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान, जिन्हें हाल ही में जालसाजी मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद विधानसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया था, को सचिव पद पर बरकरार रखा गया है.

कई पुराने समाजवादी लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं.

(फोटो: समाजवादी पार्टी/ट्विटर)

उपाध्यक्ष-महासचिव पर यादव नहीं

हालांकि, यादव नेताओं को उपाध्यक्ष और महासचिव जैसा प्रमुख पद नहीं दिया गया है. महिमा यादव, लाखन सिंह यादव, अवधेश यादव, रामसेवक यादव और महताब सिंह को सचिव बनाया गया है. इसके विपरीत, तीन मुस्लिम चेहरों को प्रमुख पदों पर जगह दी गई है.

तीन मुस्लिम चेहरों को प्रमुख पदों पर जगह दी गई है.

(फोटो: समाजवादी पार्टी/ट्विटर)

कुल मिलाकर देखें तो, अखिलेश यादव ने पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक यानी पीडीए के साथ-साथ अगड़ी जाति के लोगों को भी खासा प्रतिनिधित्व देकर समाजवादी पार्टी के नजदीक लाने की कोशिश की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×