ADVERTISEMENTREMOVE AD

अखिलेश बोले- साइकिल ट्रैक तुड़वाने का योगी सरकार का फैसला गलत

पूर्व सीएम अखिलेश यादव के मुताबिक, सत्ता में लौटते ही वो साइकिल को लेकर जागरूकता अभियान चलाएंगे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार के दौरान बने साइकिल ट्रैक को हटाने के योगी सरकार के फैसले को पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने गलत बताया है.

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर साइकिल चलाने के फायदे गिनवाए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश के मुताबिक, सत्ता में फिर लौटते ही वो साइकिल को लेकर जागरूकता अभियान चलाएंगे और लोगों को साइकिल चलाने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित करेंगे.

साइकिल ट्रैक तुड़वाने के बीजेपी सरकार के फैसले पर अखिलेश ने कहा कि ये गलत है और इससे और ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं बढ़ेंगी, साथ ही प्रदूषण भी बहुत होगा.

सत्ता में लौटते ही एसपी सरकार दुर्घटना में मरने वाले किसी भी साइकिलिस्ट को 10 लाख रुपये का मुआवजा देगी. साथ ही साइकिल के जरिए पर्यटन को बढ़ाने पर काम करेगी.
अखिलेश यादव, पूर्व मुख्यमंत्री, यूपी

शहरी विकास मंत्री सुरेश खन्ना से जब पूछा गया कि क्या इन ट्रैक को हटाने के लिए कोई सर्वेक्षण किया गया है, तो उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई जनता की शिकायतों के आधार पर की जा रही है.

इससे पहले, एंबुलेंस और सरकारी योजनाओं से भी योगी आदित्यनाथ सरकार ने 'समाजवादी' नाम हटा दिया था. अब साइकिल ट्रैक तुड़वाने के फैसले को राजनीतिक बदले के रूप में देखा जा रहा है.

अखिलेश सरकार ने ये साइकिल ट्रैक लखनऊ, कानपुर, नोएडा समेत कुछ अन्य बड़े शहरों में भी बनवाए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×