उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और बेटी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. बताया गया है कि दोनों में कोरोना के कोई खास लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं, टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है. साथ ही डिंपल यादव और उनकी बेटी के संपर्क में आने वाले अन्य लोगों की भी जांच की जा रही है. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी खुद डिंपल यादव ने दी है.
संपर्क में आने वालों से डिंपल की अपील
डिंपल यादव ने खुद ट्विटर पर बताया कि उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने लिखा,
"मैंने कोविड टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है, मैं पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहे हैं. अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है. हाल फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट जल्द कराएं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)