ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को बताया ‘प्रधान प्रचार मंत्री’

अक्षय को दिए पीएम मोदी के इंटरव्यू पर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम मोदी के अक्षय कुमार को दिए इंटरव्यू पर कटाक्ष किया है. प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को 'प्रधान प्रचार मंत्री' करार दिया.

प्रियंका गांधी ने कहा, "कल आपने उन्हें (मोदी) को एक बड़े एक्टर को इंटरव्यू देते हुए देखा होगा. लेकिन आपने उन्हें आम लोगों के बीच कभी नहीं देखा होगा. मैं हाल ही में वाराणसी गई थी, वहां मुझे बताया गया कि बीते पांच साल में पीएम अपने संसदीय क्षेत्र के किसी भी गांव में नहीं गए.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लगता है कि मोदी अब फिल्म जगत का रुख करने वाले हैं: कांग्रेस

कांग्रेस ने एक्टर अक्षय कुमार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साक्षात्कार लिए जाने पर कटाक्ष करने पर कहा कि ऐसा लगता है कि मोदी अब राजनीतिक जगत से फिल्म जगत का रुख करने वाले हैं. पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी दावा किया कि साक्षात्कार में एक ‘विफल राजनीतिज्ञ' ने अक्षय कुमार से अच्छा अभिनेता बनने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे.

सुरजेवाला ने कहा, ‘‘अक्षय कुमार जी बहुत अच्छे अभिनेता हैं. एक विफल राजनीतिज्ञ अब अक्षय कुमार से अच्छा अभिनेता बनने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन अक्षय कुमार जी से अच्छे अभिनेता कैसे बन पाएंगे?'' उन्होंने कहा, ‘‘अब हो सकता है कि मोदी जी ने अब राजनीतिक जगत से फिल्म जगत में जाने का मन बना लिया हो क्योंकि आजकल बायोपिक का दौर चल रहा है.''

0

सच्चाई सामने हो तो ‘मक्कारी' नहीं चलती: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब सच्चाई सामने हो तो फिर जनता के सामने ‘मक्कारी' नहीं चलती. गांधी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘‘हकीकत रूबरू हो तो अदाकारी नहीं चलती. चौकीदार, जनता के सामने मक्कारी नहीं चलती.''

उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है उसमें एक व्यक्ति कविता के जरिए प्रधानमंत्री की आलोचना करता नजर आ रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि मोदी के इस साक्षात्कार का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इसमें प्रधानमंत्री मोदी अभिनेता अक्षय कुमार के साथ राजनीतिक मुद्दों से अलग निजी जीवन के बारे में बात कर रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×