ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिद्धारमैया का दावा- कांग्रेस में कोई टूट नहीं, सभी MLA हमारे साथ

सिद्धारमैया ने कहा, “नरेंद्र मोदी और अमित शाह इस देश में हिटलर के जीवाश्म हैं.”

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कर्नाटक के निवर्तमान मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कांग्रेस में किसी तरह की टूट की बात को खारिज करते हुए कहा कि शनिवार को विधानसभा में होने वाले शक्ति परीक्षण से पहले उनके सभी विधायक साथ हैं.

सिद्धारमैया ने शक्ति परीक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत करते हुए इसे ऐतिहासिक बताया. उन्‍होंने कहा कि बीजेपी के पास बहुमत नहीं है, क्योंकि उसके पास सिर्फ 104 सीटें हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘‘उनके पास सिर्फ 104 सीटें हैं. उनके पास 112 सीटें नहीं हैं. उनके पास 104 से ऊपर एक सीट भी नहीं है, क्योंकि दो निर्दलीय विधायक भी हमारे साथ हैं. कांग्रेस के 78, जेडीएस के 37 और दो निर्दलीय (निर्दलीय + केपीजेपी) और बीएसपी के 1. कुल 118 विधायक. चूंकि कुमारस्वामी दो सीटों से जीते हैं, यह आंकड़ा 117 होता है. 
- सिद्धारमैया
0

'मोदी और शाह हिटलर के जीवाश्म'

सिद्धारमैया ने कहा, ‘‘हम सभी एक साथ हैं. हमारे बीच एक सहमति है. इस वास्तविकता के बावजूद, उनके (बीजेपी) 15 दिन के लिए नहीं कहे जाने के बावजूद, राज्यपाल ने उन्हें बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का समय दिया. कोई इससे क्या निष्कर्ष निकाल सकता है? राज्यपाल ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह के निर्देशों का पालन किया है. अगर उन्होंने संविधान का पालन किया होता, उन्होंने ऐसा निर्णय नहीं किया होता.''

सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी और अमित शाह इस देश में हिटलर के जीवाश्म हैं. वे संविधान और लोकतंत्र का कोई सम्मान नहीं करते.''

सिद्धारमैया ने कहा , ‘‘यह लोकतंत्र की हत्या है. यह संविधान का स्पष्ट उल्लंघन है.'' उन्होंने कहा कि इससे पहले कभी भी किसी मुख्यमंत्री को बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का समय नहीं दिया गया. इस बीच, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने आरोप लगाया कि कांग्रेस विधायक आनंद सिंह भारत सरकार की कैद में हैं.

(इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें - कर्नाटक मामले पर SC में बीजेपी-कांग्रेस ने क्या-क्या दलीलें दी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×