ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमरिंदर सिंह ने उम्मीद और हिदायत के साथ दिया चरणजीत सिंह चन्नी को अपना संदेश

उम्मीद है कि नए CM सीमा पार से बढ़ते सुरक्षा खतरे से हमारे लोगों की रक्षा करने में सक्षम साबित होंगे- अमरिंदर सिंह

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को पंजाब (Punjab) का नया मुख्यमंत्री (CM) बनाए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder singh) ने उन्हें बधाई दी. हालांकि अमरिंदर सिंह बधाई के साथ-साथ उन्हें उनकी जिम्मेदारी का अहसास कराने में भी पीछे नहीं रहे.

कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए कैप्टन के बधाई संदेश को सबसे सामने रखा. इसमें अमरिंदर सिंह ने नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह को बधाई दी. साथ ही उम्मीद जताई कि वे सीमा पार से बढ़ते सुरक्षा खतरों से निपटने और लोगों की रक्षा करने में सक्षम साबित होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा,

"चरणजीत सिंह चन्नी को मेरी शुभकामनाएं. मुझे उम्मीद है कि वह पंजाब के सीमावर्ती राज्य को सुरक्षित रखने और सीमा पार से बढ़ते सुरक्षा खतरे से हमारे लोगों की रक्षा करने में सक्षम हैं."

अमरिंदर सिंह ने नए मुख्यमंत्री को किसानों की भी याद दिलाई 

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को किसान आंदोलन की याद भी दिला दी. अमरिंदर सिंह ने कहा,

"जिन 150 किसानों ने किसान आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवा दी, मैं उनके घर वालों को जॉब लेटर अपने हाथ से ना दे पाने से उदास हूं. उम्मीद है कि चरणजीत सिंह चन्नी यह जरूरी काम सबसे पहले करेंगे. मैं न्याय की लड़ाई में किसानों के साथ खड़ा रहूंगा."

राहुल गांधी ने दी बधाई

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाए जाने पर बधाई दी. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा,

"चरणजीत सिंह चन्नी को उनकी नई जिम्मेदारी के लिए बधाई, हम पंजाब की जनता से किया हुआ वादा पूरा करते रहेंगे, उनका विश्वास ही सबसे जरूरी है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नवजोत सिंह सिद्धू ने 'एतिहासिक' बताया

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने भी चरणजीत सिंह को मुख्यमंत्री के तौर पर प्रोजेक्ट किए जाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी और उन्होंने इसे ऐतिहासिक बताया. सिद्धू बोले,

"ऐतिहासिक !! पंजाब के पहले दलित सीएम होंगे, ये इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा. संविधान और कांग्रेस की भावना को नमन !! बधाई हो"

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×