ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्र से मदद मिले या न, हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे: अमरिंदर

कांग्रेस के अपने चुनावी घोषणापत्र में कई वादे किए थे. जैसे- किसान का कर्ज माफ करना, नशे की समस्या खत्म करना. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह राज्य के किसानों का कर्ज माफ करने का वादा निभाएंगे. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार केंद्र की सहायता से या उसके बगैर ही किसानों को कर्ज से राहत देने के लिए जल्द ही कोई तरीका तलाश लेगी.

सीएम अमरिंदर सिंह शनिवार को चंडीगढ़ में ‘डी मार्ट' स्टोर का उद्घाटन करने गए थे. वहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही.

अगर हमें केंद्र से कोई सहायता नहीं मिली, फिर भी हम किसानों को उनके ऊपर कर्ज के बढ़ते बोझ से मुक्ति दिलाएंगे और इसके लिए राज्य सरकार ने पहले ही तैयारियां शुरू कर दी हैं.
कैप्टन अमरिंदर सिंह, मुख्यमंत्री, पंजाब
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नशे की समस्या से भी मिलेगी निजात

सीएम ने बातचीत में पंजाब से नशे की समस्या को खत्म करने के वादे का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हरप्रीत सिंह सिद्धू के नेतृत्व में एसटीएफ बनाई है. एसटीएफ इस समस्या से निपटने के लिए मेहनत से काम कर रही है और जल्द ही यह समस्या खत्म हो जाएगी.’’

उन्होंने यह भी बताया कि राज्य से भ्रष्टाचार की बुराई को खत्म करने के लिए भी कई जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

घोषणापत्र में किए थे वादे

किसान का कर्ज माफ, नशे की समस्या और भ्रष्टाचार ये तीनों वादे कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र का हिस्सा है. चुनाव से पहले अमरिंदर सिंह ने कहा था कि वह कांग्रेस सरकार के चुनावी घोषणा पत्र में किए गए हर वादे को पूरा करेंगे.

(इनपुट भाषा से)

ये भी पढ़ें- कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र

WhatsApp के जरिये द क्‍व‍िंट से जुड़ि‍ए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×