ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमित शाह ने विपक्ष को दी अविश्वास प्रस्ताव पेश करने की चुनौती 

असम में बूथ अध्यक्षों में जोश भरने पहुंचे अमित शाह, पूर्वोत्तर से 21 सीटों का लक्ष्य

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने विपक्ष को सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाने की चुनौती दी है. शाह ने कहा है कि बीजेपी सरकार अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने के लिए तैयार है. अमित शाह असम में बीजेपी के बूथ इकाई प्रमुखों की एक रैली को संबोधित कर रहे थे.

शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वह साल 2019 में लोकसभा चुनावों के लिए पूर्वोत्तर की 25 में से 21 सीटों पर जीत का लक्ष्य तय करना चाहते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अविश्वास प्रस्ताव के लिए पार्टी तैयार

अमित शाह ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस 'फूट डालो और राज करो' की राजनीति करती है. कांग्रेस पार्टी नहीं चाहती है कि संसद चले वह सिर्फ शोर मचाना चाहती है. शाह ने कहा कि हम सभी मुद्दों पर बात करने को तैयार हैं लेकिन विपक्ष संसद को चलने नहीं देना चाहती.

मैं विपक्ष को चुनौती देता हूं कि वो अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएं. बीजेपी सरकार पूरी तरह से अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने के लिए तैयार है. बहुमत हमारे साथ है. शाह ने कहा कि हम सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं... लेकिन विपक्ष सदन की कार्यवाही को चलने नहीं देना चाहता. 
अमित शाह, बीजेपी चीफ

पूर्वोत्तर से जीतेंगे कम से कम 21 सीट

शाह ने पूर्वोत्तर में बीजेपी को मजबूत करने का संदेश देते हुए कहा, 'पिछले लोकसभा चुनाव में हमारी पार्टी यहां सिर्फ आठ सीटों पर चुनाव जीती थी लेकिन मैं अपने बूथ कार्यकर्ताओं के दम पर दावा करता हूं कि पूर्वोत्तर में हम इस बार 25 सीटों में से कम से कम 21 सीटें जीतेंगे और फिर से केंद्र में सरकार बनाएंगे

[क्‍विंट ने अपने कैफिटेरिया से प्‍लास्‍ट‍िक प्‍लेट और चम्‍मच को पहले ही 'गुडबाय' कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को 'अर्थ आवर' पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×