ADVERTISEMENTREMOVE AD

चिदंबरम और अमित शाह-9 साल में ऐसे पलटी बाजी,तब शाह हुए थे गिरफ्तार

चिदंबरम के गृहमंत्री रहने के दौरान हुई थी अमित शाह की गिरफ्तारी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीते 9 साल में समय का पहिया कुछ ऐसा घूमा कि जेल में बैठा शख्स आज गृहमंत्री है और 9 साल पहले गृहमंत्री रहा नेता आज सीबीआई के शिकंजे में. आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार केस में सीबीआई ने बुधवार को पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया. इस गिरफ्तारी के साथ ही लोगों के जेहन में 9 साल पहले घटित हुआ घटनाक्रम ताजा हो गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
चिदंबरम की गिरफ्तारी को गृह मंत्री अमित शाह से जोड़कर देखा जा रहा है. क्योंकि चिदंबरम के साथ जो कुछ भी घट रहा है, करीब 9 साल पहले अमित शाह के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था. उस वक्त पी चिदंबरम केंद्रीय गृहमंत्री थे, जब शाह की गिरफ्तारी हुई थी. वहीं आज बाजी पलट गई, शाह के गृहमंत्री रहते हुए चिदंबरम गिरफ्तार हुए हैं.

अमित शाह पर क्या आरोप था?

साल था 2010. केंद्र में यूपीए की सरकार थी और पी. चिदंबरम उस वक्त देश के गृह मंत्री थे.

उस वक्त सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस सुर्खियों में था. इसी मामले में गुजरात के तत्कालीन गृह मंत्री अमित शाह पर कार्रवाई की गई थी. 25 जुलाई 2010 को सीबीआई ने अमित शाह को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया था.

चिदंबरम पर क्या आरोप है?

साल 2019. अब देश के गृह मंत्री अमित शाह हैं और चिदंबरम सत्ता से बाहर हैं.

चिदंबरम पर आरोप है कि उन्होंने केंद्र में वित्त मंत्री रहने के दौरान अपने पद का दुरुपयोग करते हुए आईएनएक्स मीडिया समूह को एफआईपीबी की मंजूरी दिलाई.

सीबीआई का कहना है कि यह मंजूरी 2007 में 305 करोड़ रूपये के विदेशी धन प्राप्त करने के लिए दी गई थी.

0

गिरफ्तारी से पहले शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस

9 साल पहले अमित शाह गुजरात में मंत्री थे, तब उन पर सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस में जांच चल रही थी. इस केस में आगे चलकर उनकी गिरफ्तारी हुई. तब शाह ने भी अपनी गिरफ्तारी से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुद को निर्दोष बताया था और इसे कांग्रेस सरकार की साजिश करार दिया था.

चिदंबरम के गृहमंत्री रहने के दौरान हुई थी अमित शाह की गिरफ्तारी

उस वक्त पी चिदंबरम देश के गृहमंत्री थे.

गिरफ्तारी से पहले चिदंबरम की प्रेस कॉन्फ्रेंस

पी. चिदंबरम पर गिरफ्तारी की तलवार लटकते ही उन्होंने भी सामने आकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा, पिछले 24 घंटे में मेरे बारे में बहुत तरह के भ्रम फैलाए गए कि मैं कानून से भाग रहा हूं, जबकि मैं कानून से संरक्षण की तैयारी कर रहा था.

चिदंबरम के गृहमंत्री रहने के दौरान हुई थी अमित शाह की गिरफ्तारी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाह की गिरफ्तारी के बाद BJP ने CBI पर उठाए थे सवाल

गुजरात में अमित शाह की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी नेताओं ने सीबीआई पर जमकर हमला बोला था. बीजेपी ने आरोप लगाया था कि सीबीआई कांग्रेस सरकार के इशारों पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने विपक्षी नेताओं के खिलाफ कई बार सीबीआई का इस्तेमाल कर चुकी है.

चिदंबरम के गृहमंत्री रहने के दौरान हुई थी अमित शाह की गिरफ्तारी

बीजेपी ने तब इसे एक राजनीतिक साजिश बताया था. तब गुजरात के सीएम रहे नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अमित शाह पूरी तरह निर्दोष हैं. यह राजनीति से प्रेरित है. कांग्रेस हार का बदला लेने का प्रयास कर रही है.

अमित शाह ने रिहा होने के बाद तब एक शेर कहा था- मेरा पानी उतरते देख, किनारे पर घर मत बना लेना, मैं समंदर हूं, लौट कर जरूर आऊंगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

चिदंबरम की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने उठाए CBI पर सवाल

चिदंबरम को गिरफ्तार किए जाने के बाद कांग्रेस ने भी सीबीआई पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस भी वही आरोप लगा रही है, जो अमित शाह की गिरफ्तारी के दौरान उस पर लगाए गए थे. कांग्रेस ने गिरफ्तारी पर कहा-

‘मौजूदा बीजेपी सरकार ईडी और सीबीआई को अब व्यक्तिगत बदला लेने वाली एजेंसी बना रही है. मोदी सरकार व्यक्तिगत तौर पर बदला लेने के लिए किसी भी हद तक गिर सकती है.’
चिदंबरम के गृहमंत्री रहने के दौरान हुई थी अमित शाह की गिरफ्तारी

चिदम्बरम की गिरफ्तारी के विरोध में गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीबीआई का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए सीबीआई दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×