ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाह हमें उंगली दिखा के डराते हैं, वो मंत्री हैं, खुदा नहीं: ओवैसी

बीच-बीच में बोल रहे थे ओवैसी, अमित शाह ने दी नसीहत

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा में सोमवार को एनआईए संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह और AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी के बीच नोकझोंक देखने को मिली. ओवैसी ने कहा कि आप गृह मंत्री हैं तो डराइए मत, जिस पर शाह ने कहा कि वह डरा नहीं रहे हैं, लेकिन अगर डर जेहन में है तो क्या किया जा सकता है.

ओवैसी ने कहा कि जो बीजेपी के फैसलों का समर्थन नहीं करते हैं, उन्हें वे देशद्रोही कहते हैं. ओवैसी ने कहा-

अमित शाह हमें उंगली दिखाकर डरा रहे थे, वह गृह मंत्री हैं, खुदा नहीं हैं. उन्हें नियम पढ़ने चाहिए.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

संसद में ओवैसी-शाह की नोंकझोंक

इस पर एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी अपने स्थान पर खड़े हो गए. ओवैसी ने कहा कि बीजेपी सदस्य जिस निजी बातचीत का जिक्र कर रहे हैं और जिनकी बात कर रहे हैं वो यहां मौजूद नहीं हैं.

उन्हों ने कहा क्या बीजेपी सदस्य इसके सबूत सदन के पटल पर रख सकते हैं? सदन में मौजूद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कहा कि जब डीएमके सदस्य ए राजा बोल रहे थे तो ओवैसी ने क्यों नहीं टोका? वह बीजेपी के सदस्य को क्यों टोक रहे हैं? अलग अलग मापदंड नहीं होना चाहिए.

इस पर ओवैसी ने कहा कि आप गृह मंत्री हैं तो मुझे डराइए मत, मैं डरने वाला नहीं हूं. शाह ने ओवैसी को जवाब देते हुए कहा कि किसी डराया नहीं जा रहा है, लेकिन अगर डर जेहन में है तो क्या किया जा सकता है.

ओवैसी से बोले अमित शाह- आपको सुनने की आदत डालनी होगी

एनआईए बिल पर जब बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह बोल रहे थे, तब AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी बार-बार बीच में कुछ न कुछ टिप्पणी कर रहे थे. असदुद्दीन ओवैसी को लोकसभा स्पीकर और सत्यपाल सिंह की तरफ से टीका-टिप्पणी के लिए मना किया गया लेकिन उन्होंने बीच-बीच में बोलना जारी रखा. इससे नाराज होकर गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें समझाइश दे डाली.

उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी को सत्यपाल सिंह का भाषण ध्यान से सुनने के लिए कहा. हालांकि, इसी दौरान ओवैसी, अमित शाह के बयान के बीच में भी टीका-टिप्पणी करने लगे. इसके बाद अमित शाह ने ओवैसी से कहा, ‘आपको सुनने की आदत डालनी होगी.’

शाह ने कहा कि जब कोई और बोलता है तो आप चुप रहकर सुनते हैं लेकिन जब सत्यपाल सिंह बोल रहे हैं तो आप लगातार बीच में बोल रहे हैं. आपको सुनने की आदत डालनी होगी.

0

सिर्फ आतंकवाद खत्म करने के लिए होगा NIA इस्तेमाल

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार की एनआईए कानून का दुरूपयोग करने की न तो कोई इच्छा है और न ही कोई मंशा है और इस कानून का शुद्ध रूप से आतंकवाद को खत्म करने के लिये ही उपयोग किया जाएगा.

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (अमेंडमेंट) 2019 पर लोकसभा में चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए अमित शाह ने कहा कि कुछ लोगों ने धर्म का जिक्र किया और एनआईए कानून का दुरूपयोग किये जाने के विषय को भी उठाया. उन्होंने कहा, ‘‘हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि मोदी सरकार की एनआईए कानून का दुरूपयोग करने की न तो कोई इच्छा है और न ही कोई मंशा है और इस कानून का शुद्ध रूप से आतंकवाद को खत्म करने के लिय उपयोग किया जाएगा.’’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×