ADVERTISEMENTREMOVE AD

केरल में बोले अमित शाह, ‘LDF-UDF में घोटालों का कॉम्पिटिशन’

अमित शाह ने कांग्रेस को बताया दिशाहीन, मेट्रो मैन श्रीधरन की जमकर तारीफ

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पश्चिम बंगाल के अलावा बीजेपी बाकी चुनावी राज्यों में भी लगातार चुनावी प्रचार में जुटी है. इसी क्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने केरल में बीजेपी की विजय यात्रा के तहत रैली को संबोधित किया. शाह ने मेट्रो मैन श्रीधरन की भी जमकर तारीफ की. इसके अलावा तिरुवनंतपुरम में शाह ने एलडीएफ-यूडीएफ और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाह ने की मेट्रो मैन श्रीधरन की तारीफ

अमित शाह ने कहा कि, लगभग 1940 लंबी ये विजय यात्रा केरल के अंदर परिवर्तन के संकल्प के साथ शुरू हुई. लगभग 62 से ज्यादा सभाएं और सैकड़ों गांवों में घूमकर ये यात्रा समुंदर किनारे आकर खत्म हो रही है. शाह ने कहा कि, आज से नए केरल के संकल्प के साथ आज से बीजेपी की प्रचार यात्रा की यहीं से शुरुआत हो रही है.

हाल ही में बीजेपी ज्वाइन करने वाले मेट्रो मैन ई श्रीधरन को लेकर शाह ने कहा कि,

“मैं विशेष रूप से मेट्रो मैन श्रीधरन जी के लिए कहना चाहूंगा कि, अपना करियर एक इंजीनियर और प्रोफेसर के तौर पर अपना करियर शुरू करते-करते अनेकों राष्ट्रनिर्माण के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स को समय रहते पूरा करने के श्रेय श्रीधरन जी को जाता है. इन्हें मेट्रो मैन कहते हैं, क्योंकि देश की सबसे पहली मेट्रो इन्होंने बनाई. लेकिन मैं आज इस मंच से देश की जनता को बताना चाहता हूं कि इससे भी बड़ा काम उन्होंने कोंकण रेलवे को समय पर पूरा करने का काम किया है.”
0

यूडीएफ और एलडीएफ पर घोटालों को लेकर हमला

शाह ने कहा कि केरल एक जमाने के लिए विकास के लिए जाना जाता था. लेकिन आज ये केरल कभी एलडीएफ कभी यूडीएफ की सत्ता के चक्कर में राजनीतिक हिंसा और भ्रष्टाचार का हिस्सा बन गया है. ये एलडीएफ और यूडीएफ में हेल्दी कॉम्पिटिशन है, केरल को आगे बढ़ाने की नहीं बल्कि घोटाले करने की.

शाह ने आगे कहा कि, केरल के मुख्यमंत्री कहते हैं कि केंद्रीय एजेंसियां राजनीतिक दबाव में काम कर रही हैं, मैं सार्वजनिक तौर पर पूछना चाहता हूं कि, डॉलर और सोना तस्करी के मुख्य आरोपी आपके अधीन काम करते थे या नहीं? हां या ना में जवाब दीजिए. क्या आपके विभाग और सरकार ने उन्हें एक महीने का तीन लाख रुपये वेतन दिया था या नहीं? आरोपी महिला बार-बार आपके आधिकारिक मुख्यमंत्री आवास पर क्यों आती थी?

शाह ने बताया कि इस यात्रा के दौरान मेट्रो मैन ई श्रीधरन, हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश पीएन रविंद्रन और बाबू रजाक जैसे कई लोग बीजेपी में शामिल हुए. आगे भी लोग लगातार बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस की दिशा आखिर है क्या?

शाह ने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सीपीआई का एसडीपीआई और पीएफआई से ईलू-ईलू चल रहा है और कांग्रेस पार्टी मुस्लिम लीग को साथ में लेकर चुनावी मैदान में है. कांग्रेस को तो मैं समझ नहीं सकता, यहां पर अंदर कम्युनिस्ट पार्टी के खिलाफ लड़ रहे हैं, बंगाल के अंदर कम्युनिस्ट पार्टी के साथ हमारे साथ लड़ रहे हैं, यहां पर मुस्लिम लीग को साथी बनाया है और बंगाल में फुरफुरा शरीफ को साथी बनाया है और महाराष्ट्र में शिवसेना को साथी बनाया है. भैया आपकी दिशा क्या है?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×