ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘बच्चों ने ठीक से नहीं पढ़ा CAA’- नए कानून पर शाह की बड़ी बातें

अमित शाह ने नागरिकता कानून को लेकर दी अपनी राय

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नागरिकता कानून पर पूरे देशभर में प्रदर्शन चल रहे हैं. इस सबके बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इंडिया टुडे के एक शो में नागरिकता कानून, एनआरसी और आर्टिकल 370 जैसे मुद्दे पर अपनी बात रखी. उन्होंने इस दौरान कहा कि उनकी सरकार वही सब कर रही है जो कभी कांग्रेस ने कहा था. शाह ने कहा कि एनआरसी पर अफवाहें फैलाई जा रही हैं, इससे किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है. जानिए इस कार्यक्रम में अमित शाह की बड़ी बातें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश की 224 में से सिर्फ 22 यूनिवर्सिटी में विरोध हुआ है. बच्चों ने अभी तक ठीक से कानून नहीं पढ़ा है. पहले वो इसे ठीक से पढ़ लें. सरकार उनसे बातचीत करने के लिए तैयार है.
  • नेहरू जी ने संसद में कहा था कि आर्टिकल 370 घिसते-घिसते घिस जाएगी, तो हमने उसे घिस दिया. इसमें क्या गलत किया?.
  • इस देश में हर पंथ के लोगों को अपने धर्म का अनुपालन करने की आजादी है. सरकार का एक ही धर्म हो सकता है वो है देश का संविधान.
  • इस देश में जो मूल भारत के नागरिक हैं, वो चाहे किसी भी धर्म का हो उसे डरने की जरूरत नहीं है. एनआरसी से किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है.
  • जब भी एनआरसी लागू होगी तब यहां के एक भी अल्पसंख्यक को नुकसान नहीं होगा और एक भी घुसपैठिया यहां नहीं रहेगा.
  • हमारी सरकार ने 70 साल से अटके हुए काम पूरे किए हैं. हम सरकार चलाने को नहीं बल्कि समस्याओं को हल करने के लिए आए हैं. हमने बिना किसी चुनाव के ये बड़े फैसले लिए हैं.
  • साल 1950 में नेहरू और लियाकत खान में समझौता हुआ कि दोनों देश अपने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करेंगे. लेकिन तब से अब तक अल्पसंख्यकों की संख्या कम होती गई. नेहरू-लियाकत समझौते पर अमल नहीं किया गया. जिसके बाद हमें ये करने की जरूरत पड़ी.
  • वित्त मंत्री ने अच्छे कदम उठाए हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि आने वाले एक दो तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार आएगा. मोदी सरकार सजग होकर अर्थव्यवस्था के गतिरोध पर काम कर रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×