ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमारे PM गरीब के घर से हैं उनको गरीब की परेशानी मालूम है: अमित शाह

महाराष्ट्र के नवापुर में अमित शाह ने की रैली

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि हमारे प्रधानमंत्री गरीब के घर से हैं और उनको गरीब की परेशानी मालूम है. शाह ने 19 अक्टूबर को महाराष्ट्र के नवापुर में एक रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाह ने कहा,

‘’शरद पवार हंसते हैं और कहते हैं कि मोदी जी और अमित शाह शौचालय को विकास कहते हैं. अरे पवार जी जिस घर में शौचालय नहीं होता है और मां-बहनों, बच्चियों को खुले में जाना पड़ता है, तब उनकी शर्मिंदगी आपको महसूस नहीं होगी क्योंकि आपके बच्चों ने भी कभी गरीबी नहीं देखी है.’’
अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष

आर्टिकल 370 के मुद्दे पर शाह ने कहा, ''राहुल गांधी कहते हैं कि आर्टिकल 370 और महाराष्ट्र का क्या संबंध है? मैं उनको बताना चाहूंगा कि ये शिवाजी महाराज और वीर सावरकर की भूमि है. इस धरती के सपूतों ने राष्ट्र की सुरक्षा में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.''

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ‘’दुनिया में दो ही देश ऐसे थे जो अपने जवानों के खून का बदला लेते थे. एक अमेरिका और दूसरा इजराइल. इन दो देशों की सूची में मोदी जी ने तीसरा नाम भारत का जोड़ने का काम किया है.’’

शाह ने जनजाति और ओबीसी समुदाय का जिक्र करते हुए कहा, ''देश में सबसे ज्यादा सांसद जनजाति और ओबीसी समाज के अगर किसी पार्टी के हैं तो वो BJP के हैं.'' उन्होंने कहा, ''115 आदिवासी जिले जो विकास की दौड़ में जो पीछे रह गए थे, नरेंद्र मोदी जी ने सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय से उनके विकास की शुरुआत की है.''

शाह ने कहा कि देश में जितने भी ब्लॉक हैं उनके अंदर एकलव्य के नाम से, जो एकलव्य जनजाति समाज की आन-बान-शान का प्रतीक है, एकलव्य मॉडल स्कूल बनाने की शुरुआत पीएम मोदी ने की है.

ये भी देखें- महाराष्ट्र: क्या फडणवीस सरकार को वर्धा की जनता एक और मौका देगी?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×