ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाह ने बंगाल में किया CAA का जिक्र, ‘वैक्सीनेशन के बाद होगा लागू’

शाह ने कहा कि, यही लड़ाई बंगाल में सत्ता परिवर्तन करेगी, यही तृणमूल कांग्रेस को उखाड़कर फेंक देगी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले एक बार फिर नागरिकता कानून का जिक्र किया है. उन्होंने पश्चिम बंगाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बताया है कि कोरोना वैक्सीनेशन का काम पूरा होते ही नागरिकता कानून को लागू किया जाएगा. इससे पहले भी अमित शाह पश्चिम बंगाल में ही सीएए को लागू करने का वादा कर चुके हैं. शाह ने अपनी इस रैली में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला. जनसभा को संबोधित करने के बाद अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स को भी संबोधित किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वादे के मुताबिक नागरिकता कानून लेकर आए

नागरिकता कानून का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा,

“2018 में हमने वादा किया था कि 2019 में नरेन्द्र मोदी सरकार चुन कर लाइए, हम सिटिजनशिप में संशोधन करके कानून लाएंगे, जो मतुआ समाज के लोगों को भारत की नागरिकता देगा. 2020 में हम CAA लेकर आए और आज कानून अस्तित्व में आए हैं. मैंने नागरिकता देने का वादा किया था और जल्द ही वैक्सीनेशन खत्म होने के बाद हम आप सभी को नागरिकता देना शुरू करेंगे.”

घुसपैठियों से मुक्त बनाने का दम सिर्फ बीजेपी में

अमित शाह ने कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "किसी भी पार्टी में दमखम नहीं है, न कांग्रेस और कम्युनिस्ट के टोले में, न बुआ-भतीजा की पार्टी में और न ही ये जो फुरफुरा शरीफ वाले निकले हैं उनमें है. बंगाल को घुसपैठियों से मुक्त बनाने का दम अगर किसी में है तो वो आपकी और मेरी बीजेपी में है."

शाह ने आगे कहा कि, यही लड़ाई बंगाल में सत्ता परिवर्तन करेगी, यही तृणमूल कांग्रेस को उखाड़कर फेंक देगी और यही लड़ाई पहली बीजेपी की सरकार इस महान प्रदेश के अंदर बनाएगी. ये लड़ाई बीजेपी को मजबूत बनाने की नहीं है, ये लड़ाई ममता दीदी को उखाड़ फेंकने की नहीं है, ये लड़ाई सत्ता परिवर्तन की नहीं है. ये लड़ाई हमारे बंगाल को 'सोनार बांग्ला' बनाने की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×