ADVERTISEMENTREMOVE AD

फडणवीस के इस्तीफे पर पत्नी का ट्वीट-पलट के आऊंगी,मौसम जरा बदलने दो

देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद पत्नी अमृता फडणवीस का ट्वीट

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देवेंद्र फडणवीस ने अल्पमत की वजह से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. फडणवीस ने अपने इस्तीफे का ऐलान प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके पास बहुमत नहीं है, इसलिए वह पद से इस्तीफा दे रहे हैं.

फडणवीस के इस्तीफे के बाद उनकी पत्नी अमृता फडणवीस ने एक दिलचस्प ट्वीट किया है. अमृता ने ट्विटर पर लिखा है, 'पलट के आऊंगी शाखों में खुशबुएं लेकर, ख़िजां की ज़द में हूं मौसम ज़रा बदलने दे!'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमृता फडणवीस ने ट्विटर पर इस शेर के साथ लिखा है-

‘वहिनी के रूप में पांच साल देने के लिए महाराष्ट्र को धन्यवाद! जैसा प्यार आपने दिया, वह हमेशा मुझे यादों में ले जाएगा. मैंने अपनी क्षमताओं के अनुरूप अपनी जिम्मेदारी निभाने की कोशिश की. इच्छा सिर्फ इतनी थी कि आपकी सेवा करके सकारात्मक बदलाव ला सकूं.’ 

बता दें, अमृता फडणवीस पेशे से बैंकर हैं. फिलहाल, वह एक्सिस बैंक के लिए काम करती हैं. इतना ही नहीं अमृता सिंगर भी हैं और वह सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं.

0

फडणवीस बने एक कार्यकाल में सबसे कम समय तक के मुख्यमंत्री

बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र में एक कार्यकाल के दौरान सबसे कम समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले नेता बन गए हैं. वह मुख्यमंत्री के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान चार दिन तक पद पर रहे.

फडणवीस ने तीन दिन पहले नाटकीय रूप से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मंगलवार शाम अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्हें उम्मीद थी कि एनसीपी नेता अजित पवार के समर्थन से वह बहुमत साबित कर देंगे, हालांकि पवार के उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद साफ हो गया कि फडणवीस सरकार के पास बहुमत नहीं है.

इससे पहले सबसे कम समय के लिए मुख्यमंत्री रहने का रिकार्ड पीके सावंत के पास था. वह 25 नवंबर से चार दिसंबर 1963 के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे. उन्हें एम कन्नमवार की मृत्यु के बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री बनाया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×