ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरोप साबित हुए तो केजरीवाल के खिलाफ धरने पर बैठूंगा: अन्ना हजारे

हालांकि, अन्ना ने ये भी कहा कि कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के खिलाफ घूस का आरोप मंत्री पद से हटाए जाने के बाद लगाए हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने एक बार फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ धरने पर बैठने का ऐलान कियाहै. मंगलवार को अन्ना ने कहा कि अगर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप साबित हुए तो वो उनके इस्तीफे की मांग को लेकर धरने पर बैठेंगे.

हजारे ने हालांकि ये भी कहा कि दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के खिलाफ घूस का आरोप मंत्री पद से हटाए जाने के बाद लगाए हैं. भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरे देश में जंग छेड़ने वाले अन्ना ने कहा-

पूर्व मंत्री ने केजरीवाल के खिलाफ जो कुछ भी कहा वो सिर्फ मंत्री मद से हटाए जाने के बाद कहा. जब कथित तौर पर रुपयों का लेनदेन हुआ और वो मंत्री थे, तो उन्होंने अधिकारियों को सचेत क्यों नहीं किया?
ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के रालेगण सिद्धी में अपने घर पर हजारे ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस मामले में पूरी जांच होनी चाहिये. अगर केजरीवाल दोषी पाए गए तो मैं खुद जंतर-मंतर पर धरने पर बैठूंगा और उनके इस्तीफे की मांग करुंगा.'' इससे पहले अन्ना ने कहा था कि उन्हें केजरीवाल पर लगे रुपए लेने के आरोपों से दुख पहुंचा है.

बता दें कि भ्रष्टाचार के खिलाफ देशभर में आंदोलन चलाने वाले अन्ना हजारे के सहयोगी रह चुके हैं अरविंद केजरीवाल. लेकिन बाद में केजरीवाल ने पार्टी बना ली जिसका अन्ना हजारे ने विरोध किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×