ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लगवाए ‘गोली मारो...’ के नारे

अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में एक चुनावी रैली के दौरान लगवाए विवादित नारे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नागरिकता कानून को लेकर देशभर में प्रदर्शन जारी हैं, कुछ लोग इसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं कुछ प्रदर्शन इसके समर्थन में चल रहे हैं. बीजेपी नेता और समर्थक लगातार नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों पर हमलावर हैं. लेकिन केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने अपनी चुनावी रैली में गद्दारों को गोली मारने के नारे लगवा दिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मंच से अनुराग ठाकुर ने खुद कहा- ‘देश के गद्दारों को...’ जिसके बाद सामने मौजूद बीजेपी समर्थकों ने इस नारे को पूरा करते हुए कहा- ‘गोली मारो सा*** को’ कहा.

केंद्रीय मंत्री ठाकुर दिल्ली के रिठाला में बीजेपी उम्मीदवार मनीष चौधरी के चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे. उनके साथ इस मौके पर बीजेपी के कई नेता मौजूद थे. ठाकुर ने यहां कहा कि शाहीन बाग में जो प्रदर्शन हो रहा है उसके पीछे विपक्षी दलों का हाथ है. इसके बाद उन्होंने समर्थकों से नारे लगाने को भी कहा.

अनुराग ठाकुर ने अपने भाषण में ये नहीं बताया कि वो किसे देश का गद्दार मानते हैं. उन्होंने नारे शाहीन बाग में प्रदर्शन के जिक्र के बाद लगवाए तो सवाल ये है कि क्या उनकी नजर में शाहीन बाग में CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रही महिलाएं गद्दार हैं? 
0

अनुराग ठाकुर बीजेपी के एक बड़े नेता हैं और मोदी सरकार में वित्त राज्यमंत्री के पद पर हैं. उन्होंने दिल्ली में एक चुनावी रैली के दौरान अचानक नारे लगाने शुरू कर दिए. जिसमें 'देश के गद्दारों को गोली मारो...' के नारे लगाए गए. इन नारों के अंत में गाली का भी इस्तेमाल किया गया. बता दें कि जामिया में हिंसा के बाद बीजेपी की रैली में भी ऐसे ही नारे लगाए गए थे.

बता दें कि इससे पहले भी कई बार बीजेपी के कुछ छोटे नेता इस तरह के विवादित नारों का इस्तेमाल कर चुके हैं. लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी केंद्रीय मंत्री और बड़े बीजेपी लीडर ने ऐसे नारे लगवाएं हों.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×