ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनुराग ठाकुर के ‘गोली मारो..’नारे पर चुनाव आयोग सख्त,मांगी रिपोर्ट

दिल्ली में आठ फरवरी को है विधानसभा चुनाव, 11 फरवरी को चुनाव के आएंगे नतीजे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर एक चुनावी रैली में विवादित बयान देने की वजह से अब घिरते नजर आ रहे हैं. दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय ने उत्तर पश्चिम जिले के चुनाव अधिकारी से अनुराग ठाकुर के बयान पर एक रिपोर्ट मांगी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल, अनुराग ठाकुर दिल्ली के रिठाला से बीजेपी के उम्मीदवार मनीष चौधरी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे . इसी दौरान उन्होंने स्टेज से लोगों को नारा लगाने के लिए कहा. रैली में, वित्त राज्य मंत्री ठाकुर ने कहा “ देश के गद्दारों को”, जिसपर भीड़ ने कहा, “ गोली मारो स***को.”

अनुराग ठाकुर के इस बयान पर विपक्ष के लेकर सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं. कांग्रेस ने इसकी तीखी आलोचना करते हुए चुनाव आयोग से ठाकुर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. महिला कांग्रेस ने पूछा है कि क्या चुनाव आयोग अनुराग ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई करेगा?

दिल्ली सीईओ कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,

‘‘हमने घटना का संज्ञान लिया है और जिला चुनाव अधिकारी से एक रिपोर्ट मांगी है. हालांकि, हमें अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है.’’

ठाकुर ने भीड़ से इतनी तेज आवाज में नारा लगाने को कहा कि इसकी आवाज केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सुन सकें. अनुराग ठाकुर ने कहा कि गद्दारों को भगाने के लिए नारे भी चाहिए. दिल्ली का चुनाव भारत की अस्मिता को बचाने का चुनाव है. बीजेपी के रिठाला उम्मीदवार को गिरिराज सिंह का करीबी माना जाता है.

बता दें कि दिल्ली में आठ फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है. 11 फरवरी को चुनाव के नतीजे आएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×